Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • महाकुंभ से लेकर संविधान तक, PM मोदी ने मन की बात में इन बातों का किया जिक्र

महाकुंभ से लेकर संविधान तक, PM मोदी ने मन की बात में इन बातों का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ के आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। एआई चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे।

Advertisement
Mann Ki Baat
  • December 29, 2024 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ के 117वें एपिसोड में कई बातों का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि 26 जनवरी 2025 को देश में संविधान लागू हुए 75 साल हो जाएंगे, जो हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माताओं ने हमें जो संविधान सौंपा है, वह समय की कसौटी पर खरा उतरा है। संविधान हमारे लिए एक मार्गदर्शक है।

संविधान से जुड़ी वेबसाइट लॉन्च की गई

पीएम मोदी ने कहा, “देश के नागरिकों को संविधान की विरासत से जोड़ने के लिए http://constitution75.com नाम से एक विशेष वेबसाइट भी बनाई गई है। इसमें आप संविधान की प्रस्तावना पढ़कर अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आप संविधान को अलग-अलग भाषाओं में पढ़ सकते हैं, संविधान के बारे में सवाल भी पूछ सकते हैं।” प्रधानमंत्री ने मन की बात के श्रोताओं, स्कूल जाने वाले बच्चों, कॉलेज जाने वाले युवाओं से इस वेबसाइट का हिस्सा बनने का आग्रह किया।

महाकुंभ में एआई चैटबॉट की भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ के आयोजन में पहली बार एआई चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाएगा। एआई चैटबॉट के जरिए कुंभ से जुड़ी हर तरह की जानकारी 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यह नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा। पूरे मेला क्षेत्र को एआई संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है। कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिवार से बिछड़ जाता है, तो ये कैमरे उसे खोजने में मदद करेंगे।”

बस्तर पर बोले पीएम

भारत में मलेरिया बहुत कम है।” मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बस्तर ओलंपिक का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, “बस्तर में एक अनोखे ओलंपिक की शुरुआत हुई। पहली बार बस्तर ओलंपिक से वहां एक नई क्रांति जन्म ले रही है। पहली बार बस्तर ओलंपिक में 7 जिलों के 1 लाख 65 हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, यह हमारे युवाओं के संकल्प की गौरवशाली कहानी है।”

ये भी पढ़ेंः- पूर्व IPS आचार्य किशोर का हार्ट अटैक से निधन, पटना हनुमान मंदिर समेत कई संस्थानों…

जसप्रीत ने ट्रेविस हेड का बर्थडे बिगाड़ा, बुमराह ने मेलबर्न में अकेले पलट दी बाजी

Advertisement