जमशेदजी से लेकर रतन टाटा तक जानें परिवार में कौन-कौन है?

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप देश में बड़े बिजनेस घरानों में से एक है. टाटा ग्रुप के सबसे प्रतिभाशाली रत्नों में से एक रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका जाना एक युग के अंत का प्रतीक है. लेकिन रतन टाटा का प्रभाव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. हालांकि […]

Advertisement
जमशेदजी से लेकर रतन टाटा तक जानें परिवार में कौन-कौन है?

Shikha Pandey

  • October 10, 2024 2:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: टाटा ग्रुप देश में बड़े बिजनेस घरानों में से एक है. टाटा ग्रुप के सबसे प्रतिभाशाली रत्नों में से एक रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. उनका जाना एक युग के अंत का प्रतीक है. लेकिन रतन टाटा का प्रभाव आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. हालांकि बहुत कम लोग रतन टाटा के परिवार के बारे में जानते होंगे. रतन टाटा के परिवार का सदस्य लाइमलाइट से दूर रहते हैं. चलिए जानते है कि रतन टाटा के परिवार में कौन-कौन से सदस्य हैं.

जमशेद जी से शुरुआत

जमशेद जी टाटा रतन टाटा के परदादा थे. उनकी शादी हीराबाई से हुई थी. उनके दो बेटे थे डोराभ जी टाटा और रतनजी टाटा. जमशेद जी ने 1868 में भारत के सबसे बड़े समूह टाटा ग्रुप की स्थापना की थी. जमशेद जी का जन्म नवसारी के पारसी परिवार में हुआ था. वह अपने परिवार के पहले बिजनेसमैन थे.

जमशेद जी टाटा के बड़े बेटे डोराभ टाटा भी बिजनेसमैन थे. वह 1904 से 1928 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे. डोराभ जी टाटा की शादी मेहरबाई से हुई थी. उनकी शादी 1896 में हुई थी. दोनों के बच्चे नहीं थे.

रतन टाटा के दादा रतन जी दादा टाटा

जमशेद जी टाटा के छोटे बेटे रतन जी टाटा थे. रतन जी टाटा 1928 से 1932 तक टाटा ग्रुप के चेयरमैन रहे थे. उन्होंने फ्रांसीसी महिला से शादी की थी. जिसका नाम नवजबाई थे. 1892 में दोनों ने शादी की थी. उनके अपने बच्चे नहीं थे. उन्होंने बच्चा गोद लिया था. जिसका नाम था नवल टाटा.

रतन टाटा के पिता थे नवल टाटा

रतन जी टाटा ने नवल टाटा को गोद लिया था. नवल टाटा ने दो शादी की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम सुन्नी थी. पहली पत्नी से दो बेटे थे. रतन टाटा और जिम्मी. जिस तरह से रतन टाटा ने शादी नही की थी . वैसे जिम्मी भी कुंवारे थे. नवल टाटा ने पहली पत्नी से तलाक ले लिया था. नवल टाटा ने बाद में सिमोन नाम की महिला से शादी की. जिससे उनका बेटा हुआ नोएल टाटा. बता दें नोएल टाटा और रतन टाटा सौतले भाई हैं. नोएल टाटा ने Aloo Mistry से शादी की. दोनों के तीन बच्चे हुए जिसका नाम नेवाइल, लियाह और माया टाटा है.

ये भी पढ़े:

रतन टाटा के निधन पर पाकिस्तान ने ऐसा कुछ कहा,जिसे पढ़कर हो जाएंगे हैरान

Advertisement