सलमान के घर फायरिंग से लेकर बाबा सिद्दीकी के मर्डर तक, जानें लॉरेंस गैंग की पूरी क्राइम कुंडली

नई दिल्ली: गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर चर्चा में है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस गैंग के सदस्य शुभम लोणकर ने सोशल मीडिया पर कथित पोस्ट लिखा है. फिलहाल मुंबई पुलिस इस वायरल पोस्ट की […]

Advertisement
सलमान के घर फायरिंग से लेकर बाबा सिद्दीकी के मर्डर तक, जानें लॉरेंस गैंग की पूरी क्राइम कुंडली

Shikha Pandey

  • October 14, 2024 11:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: गुजरात की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिर चर्चा में है. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. लॉरेंस गैंग के सदस्य शुभम लोणकर ने सोशल मीडिया पर कथित पोस्ट लिखा है. फिलहाल मुंबई पुलिस इस वायरल पोस्ट की जांच कर रही है. बता दें इससे पहले अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी. इसमें भी लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का नाम सामने आया था. इसी गैंग ने पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला और दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की भी गोली मारकर हत्या की थी. चलिए जानते हैं लॉरेंस गैंग की पूरी क्राइम कुंडली

क्या है लॉरेंस बिश्नोई गैंग की क्राइम कुंडली?

लॉरेंस बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर है. इसका गिरोह पंजाब, हरियाणा दिल्ली-एनसीआर में फैला हुआ है. इस गैंग की गतिविधियां विशेष रूप से मादक पदार्थों की तस्करी, सुपारी किलिंग, जबरन वसूली, और अन्य संगठित अपराधों से जुड़ी हुई हैं. लॉरेंस बिश्नोई का गैंग व्यवसायियों, बिल्डरों और प्रमुख व्यक्तियों से जबरन वसूली करने के लिए फेमस है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्यों ने कई बार बड़े व्यवसायियों और सेलेब्रिटीज को धमकी दी है.  बिश्नोई गैंग सुपारी लेकर हत्या करने के लिए जाना जाता है. यह गैंग ड्रग्स तस्करी में भी सक्रिय रहता है. पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में बिश्नोई गैंग की मादक पदार्थों की तस्करी में बड़ी भूमिका है.

बिश्नोई गैंग कैसे शुरू हुई?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की शुरुआत राजस्थान से हुई और धीरे-धीरे यह पूरे उत्तर भारत के कई राज्यों में फैल गया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सरगना है. बिश्नोई पंजाब के फाजिल्का जिले के दुतारांवाली गांव का रहने वाला है. लॉरेंस बिश्नोई ने कॉलेज के दिनों में ही आपराधिक दुनिया में कदम रख लिया था. उसके बाद धीरे-धीरे कुख्यात गैंगस्टर बन गया है. उसने सबसे पहले चंडीगढ़ और पंजाब यूनिवर्सिटी जैसे शैक्षिक संस्थानों में प्रभाव बनाना शुरू किया. छात्र राजनीति में रहते हुए  बिश्नोई ने छोटे-मोटे अपराध और विवादों में खुद को शामिल किया. यही से लॉरेंस बिश्नोई का आपराधिक नेटवर्क विकसित होना शुरू हुआ. फिर उसने अपने साथियों का एक ग्रुप बनाया. कॉलेज के समय से जुड़े उसके साथी और अन्य कई युवा अपराध की दुनिया में शामिल होते गए. उसके बाद धीरे-धीरे यह समूह एक संगठित गैंग में बदल गया. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने पहले छोटे-मोटे अपराध जैसे झगड़े, मारपीट, और धमकियों से शुरुआत की. उसके बाद इस गैंग ने जबरन वसूली, सुपारी किलिंग, हथियार तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों में अपना कदम रखा. जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम अपराध की दुनिया में तेजी से फैलने लगा. लॉरेंस बिश्नोई गैंग में जग्गू भगवानपुरिया ,गोल्डी बराड़, जैसे कई नाम शामिल हैं. ये सभी विभिन्न राज्यों में सक्रिय होकर गैंग की आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा.

ये भी पढ़े:

लॉरेंस बिश्नोई ने छीना सलमान खान का चैन, गैंगस्टर के खौफ से उड़ गई है एक्टर की नींद

Advertisement