Advertisement

36 वर्षीय युवा से लेकर 79 साल के बुजुर्ग तक…जानें मोदी 3.0 की औसत उम्र

Modi Cabinet: पीएम मोदी ने रविवार,9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। मोदी मंत्रिमंडल में इस बार मंत्रियों की कुल संख्या 72 है, इसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्यमंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री है। पीएम मोदी के नए कैबिनेट की औसत […]

Advertisement
36 वर्षीय युवा से लेकर 79 साल के बुजुर्ग तक…जानें मोदी 3.0 की औसत उम्र
  • June 10, 2024 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Modi Cabinet: पीएम मोदी ने रविवार,9 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 71 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। मोदी मंत्रिमंडल में इस बार मंत्रियों की कुल संख्या 72 है, इसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 36 राज्यमंत्री और 5 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री है। पीएम मोदी के नए कैबिनेट की औसत उम्र 58 साल है। इसमें 36 वर्षीय राममोहन युवा चेहरे हैं जबकि बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (79) सबसे बुजुर्ग।

70+ के उम्र के 12 मंत्री

जीतन राम मांझी (79 )
राव इंद्रजीत सिंह (74 )
राम नाथ ठाकुर (73)
वी. सोमन्ना (73 )
गिरिराज सिंह (72 )
राजनाथ सिंह (72 )
हरदीप सिंह पुरी (72 )
श्रीपद नायक (71 )
डॉ. वीरेंद्र कुमार (70 )
मनोहर लाल (70 )
अर्जुन राम मेघवाल (70)
भागीरथ चौधरी (70)

60+ के मंत्री-

​​ललन सिंह (69)
एस. जयशंकर (69 )
सीआर पाटिल (69)
नितिन गडकरी (67)
जीतेन्द्र सिंह (67 )
कृष्ण पाल गुर्जर (67 )
शिवराज सिंह चौहान (65)
सुरेश गोपी (65 )
निर्मला सीतारमण (65 )
एचडी कुमारस्वामी (64 )
रामदास अठावले (64 )
संजय सेठ (64 )
जगत प्रकाश नड्डा (63)
जुएल ओराम (63)
जाधव प्रतापराव गणपतराव (63)
एसपी सिंह बघेल (63 )
जॉर्ज कुरियन (63)
बीएल वर्मा (62)
सर्बानंद सोनोवाल (61)
प्रल्हाद जोशी (61)
पीयूष गोयल (60)
दुर्गादास उइके (60)
हर्ष मल्होत्रा ​​(60)

30+ के दो मंत्री…

राममोहन नायडू (36)
रक्षा खडसे (37)

Advertisement