Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दोस्तों ने बनाया धासु रॉकेट, यूजर्स बोले ‘ ये फॉर्मूला देश से बहार ना जाएं ‘

दोस्तों ने बनाया धासु रॉकेट, यूजर्स बोले ‘ ये फॉर्मूला देश से बहार ना जाएं ‘

नई दिल्ली: अक्सर हमारे टीचर्स और सीनियर्स सलाह यह सीख देते हुए कहते हैं कि ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है,  जिसे सीखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दरअसल, विज्ञान को समझने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का हाल किसी से छिपा नहीं है। इन सब बातों […]

Advertisement
दोस्तों ने बनाया धासु रॉकेट, यूजर्स बोले ' ये फॉर्मूला देश से बहार नहीं जाना चाहिए'
  • September 14, 2024 10:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: अक्सर हमारे टीचर्स और सीनियर्स सलाह यह सीख देते हुए कहते हैं कि ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है,  जिसे सीखने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। दरअसल, विज्ञान को समझने के लिए शिक्षित होना जरूरी है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का हाल किसी से छिपा नहीं है। इन सब बातों के बीच अगर साधारण लोग बिना किसी संसाधन के रॉकेट का सफल परीक्षण कर लें तो हैरान होना स्वाभाविक है।

rural-youth-launch-homemade-rocket

रॉकेट लॉन्चिंग पैड

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Umesh Chandra (@17rumesh)

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ ग्रामीण युवा नासा और इसरो की तरह ही रॉकेट लॉन्च करते नजर आ रहे हैं। बांस की डंडियों से बना रॉकेट लॉन्चिंग पैड वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. गांव के कुछ युवा एक जगह पर इकट्ठे हैं। यहां रॉकेट लॉन्चिंग पैड बनाया गया है। पूरा ढांचा बांस की डंडियों से बना हुआ नजर आ रहा है। वहीं, रॉकेट को सहारा देने के लिए कई बांसों को बड़े करीने से एक घेरे में रखा गया है। इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक रॉकेट फायर करता है और दूर चला जाता है। कुछ सेकंड बाद यह घर में बना रॉकेट आसमान को छूने के लिए गोली की गति से आगे बढ़ता है। यह इतनी तेजी से ऊपर जाता है कि कुछ सेकंड में ही नजरों से ओझल हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्र में सीमित संसाधनों के साथ किए गए इस रॉकेट प्रक्षेपण का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यूजर्स के मजेदार कमेंट

यह वीडियो इंस्टाग्राम के @17rumesh नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो वायरल होते ही कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा हम अब मंगल ग्रह पर घर खरीदना चाहते हैं। दूसरे ने लिखा की बधाई हो ! आप के देश में सफलतापूर्वक एयर डिफेंस सिस्टम काम कर रहा है। तीसरे ने लिखा कि यह रॉकेट नहीं मिसाइल है वापस गिरेगा। इस वीडियो को खबर लिखें जानें तक 2.3 M लोगों ने देखा हैं .

 

यह भी पढ़ें :-

आरआरबी एनटीपीसी के 11588 पदों पर भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Advertisement