नई दिल्ली. फ्रांस के सेक्योरिटी रिसर्चर एलॉइट एलडर्सन ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई मोबाइल एप्लीकेशन नरेंद्र मोदी एप लोगों की निजी जानकारी को लीक करके अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप तक पहुंचा रही है. एलॉइट एलडर्सन ने कुछ लोगों के ट्वीट्स के हवाले से बताया है कि जब कोई भी यूजर नरेंद्र मोदी एप को डॉउनलोड कर उसमें अपनी प्रोफाइल बनाता है तो उसके डिवाइस के अलावा उसकी निजी जानकरी थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com तक भेज दी जाती है जो कि अमेरिकी कंपनी से जुड़ा है.
रिसर्चर ने बताया कि साझा की जा रही डिवाइस की जानकारी में उसका ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर, नेटवर्क टाइप, कैरियर इत्यादि शामिल हैं. वहीं निजी जानकारी की बात करें ई-मेल, फोटो, जेंडर, नाम आदि क्लेवर टैप में साझा हो जाता है. एलरसन ने एक ट्वीट में कहा कि –‘ जब आप नरेंद्र मोदी एप पर अपना अकॉउंट बनाते हैं तो आपके डिवाइस का ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर, नेटवर्क टाइप, कैरियर और निजी जानकारी में से ई-मेल, फोटो, जेंडर, सबकुछ थर्ड पार्टी डोमेन in.wzrkt.com तक पहुंच जाता है.’
उन्होंने बताया कि यह डोमेन कंपनी जी-डेटा द्वारा फ़िशिंग लिंक के रूप में वर्गीकृत किया गया है. ये वेबसाइट GoDaddy द्वारा चलाई जाती है.साथ ही एक अन्य ट्वीट में बताया गया कि अमेरिकी कंपनी क्लेवर टैप एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए बाजार अपने ग्राहकों को पहचान कर उनको बनाए रखता है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब एलडर्सन ने डाटा लीक होने की कोई जानकारी दी हो बल्कि इससे पहले उसने ये भी आरोप लगाया था कि OnePlus मोबाइल चीनी सर्वर को आपकी जानकारी भेज रहा है.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…