नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को भारत में अपने शानदार स्वागत के लिए भारतवासियों को धन्यवाद दिया, और राष्ट्रपति मैक्रों ने भारतीयों को फ्रांस आने का न्योता भी दिया है. इस साल फ्रांस में कई बड़े आयोजन होंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति ने भारतीयों से इन आयोजनों के लिए फ्रांस आने को कहा है. शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राजकीय रात्रिभोज में अमेरिकी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार को सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में फ्रांस के राष्ट्रपति ने लिखा, “फ्रांस इस साल पूरी दुनिया का स्वागत करेगा”. दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध की सालगिरह मनाई जाने वाली है. शुक्रवार शाम को इमैनुएल मैक्रों ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ दिल्ली में प्रसिद्ध निज़ामुद्दीन औलिया दरगाह का भी दौरा किया है, और इमैनुएल मैक्रों करीब आधे घंटे तक दरगाह पर रुके और इस दौरान उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई और कव्वाली का लुत्फ भी उठाया. बता दें कि दरगाह निजामुद्दीन औलिया में कव्वाली का आनंद लेते फ्रांसीसी राष्ट्रपति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है. मैक्रों भारत के 75वें गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि बनकर शामिल हुए और उन्होंने शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखी. इसके बाद शाम में वो राष्ट्रपति भवन में स्टेट डिनर में भी शामिल हुए.
दरअसल इमैनुएल मैक्रों गुरुवार को 2 दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे थे, और दौरे के द्वारा मैक्रों गुरुवार दोपहर में जयपुर पहुंचे, और इसके बाद शाम में मैक्रों और पीएम मोदी ने जयपुर में रोड शो भी किया. इस दौरान गुरुवार को जयपुर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई, और शुक्रवार शाम में दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को लेकर संयुक्त बयान जारी किया गया. साथ ही जिसमें दोनों नेताओं ने लाल सागर में नेविगेशन की आजादी और अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करने पर खूब जोर दिया है.
Republic Day: भारतीय राजनयिक तरणजीत सिंह संधू ने अमेरिका में फहराया झंडा, और कही ये बात
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…