रक्षाबंधन का बहनों को तोहफा, इन तीन राज्यों में मुफ्त में कर सकती हैं बस का सफर

नई दिल्ली, रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने बहनों को ख़ास तोहफा दिया है, इन तीनो राज्यों की बहनों को मुफ्त सफर का तोहफा दिया गया है. इन तीनों ही राज्यों की सभी रोडवेज बसों में महिलाएं निशुल्क यानी फ्री में यात्रा कर सकती हैं. यूपी की योगी सरकार ने […]

Advertisement
रक्षाबंधन का बहनों को तोहफा, इन तीन राज्यों में मुफ्त में कर सकती हैं बस का सफर

Aanchal Pandey

  • August 10, 2022 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने बहनों को ख़ास तोहफा दिया है, इन तीनो राज्यों की बहनों को मुफ्त सफर का तोहफा दिया गया है. इन तीनों ही राज्यों की सभी रोडवेज बसों में महिलाएं निशुल्क यानी फ्री में यात्रा कर सकती हैं. यूपी की योगी सरकार ने बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा 48 घंटों के लिए दी है, इसके साथ ही उत्तराखंड और हरियाणा सरकार ने भी बहनों को ये तोहफा दिया है.

उत्तर प्रदेश

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में 10 अगस्त की आधी रात से 48 घंटे तक मुफ्त सफर का तोहफा दिया है, रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश की बहनों को ये तोहफा दिया है.

हरियाणा

रक्षा बंधन के मौके पर हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर करने वाली सभी महिलाओं को एक बार फिर इस वर्ष भी दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी, इस कड़ी में हरियाणा सरकार की ओर से शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की गई है. हरियाणा सीएमओ की ओर से एक ट्वीट कर कहा गया है, ”हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षा बंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी है, मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से शुरू होकर 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन रात 12 बजे तक रहेगी।”

उत्तराखंड

रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माताओं-बहनों को राखी की सौगात दी है, बता दें उत्तराखंड की बसों में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा 10 अगस्त रात 12 बजे से 11 अगस्त रात 12 बजे तक मिलेगी.

 

बिहार: 8वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

Advertisement