Advertisement

France: यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ पेरिस में निकाला गया मार्च, 1,80,000 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा

नई दिल्लीः इजरायल और हमास की युद्ध की आंच अब मिडिल ईस्ट से बाहर यूरोप तक पहुंच गई है। इस वजह से फ्रांस की राजधानी पेरिस में 1,80,000 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन कर मार्च निकाला गया। अकेले पेरिस में ही एक लाख से ज्यादा लोग जुट गए है। हालांकि लोगों का यह मॉर्च शांतिपूर्ण […]

Advertisement
France: यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ पेरिस में निकाला गया मार्च, 1,80,000 से ज्यादा लोगों ने लिया हिस्सा
  • November 13, 2023 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः इजरायल और हमास की युद्ध की आंच अब मिडिल ईस्ट से बाहर यूरोप तक पहुंच गई है। इस वजह से फ्रांस की राजधानी पेरिस में 1,80,000 से अधिक लोगों ने प्रदर्शन कर मार्च निकाला गया। अकेले पेरिस में ही एक लाख से ज्यादा लोग जुट गए है। हालांकि लोगों का यह मॉर्च शांतिपूर्ण रहा। गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के बीच बढ़ती यहूदी विरोधी भावना के खिलाफ यह मार्च निकाला गया। बता दें कि इससे पहले फिलिस्तीनी समर्थकों ने भी फ्रांस में प्रदर्शन किया था।

प्रदर्शन का राष्ट्रपति मैक्रों ने किया समर्थन

हालांकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों इस दौरान मौजूद नहीं रहे लेकिन उन्होंने अपना समर्थन व्यक्त करते हुए लोगों से यहूदी विरोधी भावनाओं के खिलाफ खड़े होने की अपील की। वहीं धुर वामपंथी नेता फ्रांस अनबोएड पार्टी के नेता जीन-ल्यूक मेलेनचोन ने इस प्रदर्शन से दूरी बनाए रखी। बीते सप्ताह उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि गाजा में हो रहे नरसंहार को बिना शर्त समर्थन देने के समर्थक दोस्तों की एक बैठक होगी। वहीं पेरिस में हुए प्रदर्शन में किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं है।

इजरायल – गाजा युद्ध में अब तक 11,000 लोगों कि मौत

बता दें कि इजरायल और हमास की जंग में मरने वाले की संख्या 11 हजार से ज्यादा हो गई है। हाल के समय में मात्र एक महीने के संघर्ष में इतने ज्यादा लोगों की मौत इस जंग में विभीषिका को दर्शाती है। हालांकि इस जंग में मिडिल ईस्ट के देश पूरी तरह से फिलिस्तीन के सपोर्ट में है। साथ ही गाजा में इजरायल के हमले को गलत ठहराने वाले मुस्लिम देशों में इजरायल के विरोध में और हमास के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे है।

Advertisement