Inkhabar logo
Google News
हरियाणा में कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 2 सांसदों के बेटों को मिला टिकट

हरियाणा में कांग्रेस की चौथी लिस्ट जारी, 2 सांसदों के बेटों को मिला टिकट

चंडीगढ़। हरियाणा विधनसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तीसरी और चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पहले 40 और बाद में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया। सूची में जाट और ओबीसी चेहरे पर ज्यादा भरोसा जताया गया है। वहीं 2019 विधानसभा चुनाव हारे 12 नेताओं को पार्टी ने फिर से टिकट दिया है जबकि 34 नए चेहरों पर दांव आजमाया है। लिस्ट में दो सांसदों के बेटे को भी टिकट दिया गया है। रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा का नाम शामिल नहीं है।

45 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान 

रणदीप सुरजेवाला की जगह पर उनके बेटे आदित्य सुरजेवाला को कैथल से टिकट दिया गया है।। सांसद जय प्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण को कलायत से उम्मीदवार बनाया है। इसके अतिरिक्त पूर्व डिप्टी सीएम भजन लाल के बेटे को पंचकूला, अंबाला सिटी से चौधरी निर्मल सिंटी,पेहोवा से मनदीप सिंह,करनाल से सुमिता,जींद से महाबीर गुप्ता,मुलाला से पूजा चौधरी का नाम घोषित किया गया है।

देखिए पूरी लिस्ट–

https://x.com/INCIndia/status/1833928980346372473?t=apoxgpx0K7mT6nm-Auz3kg&s=19

आज नामांकन की आखिरी तारीख 

बता दें कि कांग्रेस ने 90 विधानसभा सीटों में से 86 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पहली लिस्ट में 32, दूसरी में 8 कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा हुई थी। अभी 4 उम्मीदवारों पेंडिंग है, जिसकी घोषणा आज की जा सकती है। 12 सितंबर यानी आज नामांकन की अंतिम तिथि है। चुनाव की वोटिंग 5 अक्टूबर को है जबकि 8 अक्टूबर को नतीजे आएंगे।

Tags

Harayana ElectionHaryana Congress ListHaryana Electionhindi newsindia news
विज्ञापन