नई दिल्ली। इजरायल-हमास में जारी संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन अजय आज चौथे जत्थे को लेकर दिल्ली पहुंच गया है। इजरायल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीयों का जत्था रविवार को एक विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले तीन फ्लाइट इजरायल से दिल्ली आ चुकी है।
इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ,सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 197 भारतीयों का नया बैच विशेष फ्लाइट से वापस आ रहा है। वहीं भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि शनिवार को तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी। बता दें कि यह दोनों उड़ानें स्पाइसजेट और एअर इंडिया की हैं।
बता दें, शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा था। वहीं पहली उड़ान से 212 भारतीय स्वदेश लौटे थे। वहीं आज तीसरा व चौथा बैच भारत आया है। इस तरह अब तक इजराइल से 918 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है। बता दें कि भारत सरकार ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है।
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…