नई दिल्ली। इजरायल-हमास में जारी संघर्ष के बीच भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वतन वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन अजय आज चौथे जत्थे को लेकर दिल्ली पहुंच गया है। इजरायल छोड़ने के इच्छुक 274 भारतीयों का जत्था रविवार को एक विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंचा है। बता दें कि इससे पहले तीन फ्लाइट इजरायल से दिल्ली आ चुकी है।
इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ,सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में कहा, ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि 197 भारतीयों का नया बैच विशेष फ्लाइट से वापस आ रहा है। वहीं भारतीय दूतावास ने जानकारी दी थी कि शनिवार को तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से दो विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी। बता दें कि यह दोनों उड़ानें स्पाइसजेट और एअर इंडिया की हैं।
बता दें, शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली पहुंचा था। वहीं पहली उड़ान से 212 भारतीय स्वदेश लौटे थे। वहीं आज तीसरा व चौथा बैच भारत आया है। इस तरह अब तक इजराइल से 918 भारतीयों की वतन वापसी हो चुकी है। बता दें कि भारत सरकार ने इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय चलाया है।
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…