Inkhabar logo
Google News
पकड़े गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों संदिग्ध, कार भी बरामद

पकड़े गए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों संदिग्ध, कार भी बरामद

लखनऊ: बुधवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वह बाल-बाल बचे. हमलावरों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करते हुए उनपर गोली चला दी. अब इस हमले के चारों संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है जिनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. बता दें, ये हमला उस समय हुआ जब भीम आर्मी चंद्रशेखर सहारनपुर के देवबंद पहुंचे हुए थे. इस दौरान उनके काफिले पर फायरिंग की गई थी जिसमें चंद्रशेखर घायल हो गए थे. देवबंद के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

कैसे पकड़े गए हमलावर ?

गौरतलब है कि इस मामले में चंद्रशेखर आज़ाद बाल-बाल बचे हैं जहां उन्हें गोली केवल छूकर निकली है. जानकारी के अनुसार हमलावर सफ़ेद रंग की गाड़ी में बैठकर आए थे जो स्विफ्ट बताई जा रही है. ये गाड़ी सीसीटीवी में कैद हो गई थी जिसका नंबर प्लेट भी सामने आ गया ही. ये सीसीटीवी फुटेज टोल पर लगे कैमरे का है जिसे लेकर बताया जा रहा है कि गाड़ी विकास कुमार के नाम से रजिस्टर्ड है. इसके बाद पुलिस ने चारों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे इस मामले में आगे की पूछताछ की जा रही है.

ऐसे हुआ हमला

ये हमला बुधवार की शाम लगभग 5 बजकर 20 मिनट पर उस समय हुआ था जब भीम आर्मी चीफ अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर अपने काफिले के साथ देवबंद के रस्ते सहारनपुर जा रहे थे. वह स्वामी ब्रह्मानंद चौक पर जैसे ही पहुंचे तभी उनकी फॉर्च्यूनर से सटकर चल रही एक स्विफ्ट डिजायर कार में सवार कुछ लोगों द्वारा उनपर हमला कर दिया. इस स्विफ्ट डिज़ायर ने चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए रावण पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. हमले में गोली चंद्रशेखर को केवल छूकर निकली है जहां वह घायल हो गए. फिलहाल सहारनपुर जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. दूसरी ओर हमले की खबर सुनते ही अस्पताल के पास भारी संख्या में उनके समर्थक इकट्ठा हो गए.

Tags

attack on Bhim Army Chiefbhim armyBhim Army chiefBhim Army Chief newsBhim Army Chief news in hindiBreaking Newscar also recoveredChandra Shekhar Aazadchandrashekhar azadChandrashekhar in Deoband 4 custodydeobandFour suspects who attacked Chandrashekhar caughtSaharanpur
विज्ञापन