Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद, आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार जवान शहीद, आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उराबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी […]

Advertisement
डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मी शहीद
  • July 16, 2024 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उराबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।

अधिकारी क्या बोले

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिनमें से अब चार की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, कुछ देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में फिर से गोलीबारी हुई।

 कश्मीर टाइगर्स ने ली जिम्मेदारी

आपको बता दें कि घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। डोडा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद की गई वस्तुओं में एके-47 के 30 राउंड, एके-47 राइफल की एक मैगजीन और एक एचई-36 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा, “तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान, पुलिस दल ने शिकारी के दालानटॉप इलाके से पुराने जंग लगे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।”

यह भी पढ़ेः-मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट हुए राजा भैया के पिता, घर के बाहर फोर्स तैनात

 


Advertisement