Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उराबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी […]
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने शाम करीब 7.45 बजे देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उराबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
Four Indian Army soldiers including an officer have been killed in action during an encounter with terrorists in the Doda area of Jammu and Kashmir. The operations are still going on. More details awaited: Defence officials https://t.co/N7qxseN5jh pic.twitter.com/5fePA8Mihd
— ANI (@ANI) July 16, 2024
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिस कर्मी घायल हो गए, जिनमें से अब चार की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, कुछ देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर सैनिकों ने चुनौतीपूर्ण इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात 9 बजे के आसपास जंगल में फिर से गोलीबारी हुई।
आपको बता दें कि घटना की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है। डोडा में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। अधिकारियों के अनुसार, बरामद की गई वस्तुओं में एके-47 के 30 राउंड, एके-47 राइफल की एक मैगजीन और एक एचई-36 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा, “तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान, पुलिस दल ने शिकारी के दालानटॉप इलाके से पुराने जंग लगे हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।”
यह भी पढ़ेः-मुहर्रम तक हाउस अरेस्ट हुए राजा भैया के पिता, घर के बाहर फोर्स तैनात