नई दिल्ली.उत्तरी दिल्ली में शुक्रवार को लगी भीषण आग में झुलसकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई व तीन अन्य घायल हो गए.दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी के अनुसार, पीतमपुरा के कोहाट एनक्लेव की तीन मंजिला इमारत के भूतल की पार्किंग में तड़के 2.15 बजे आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की आठ गाड़िया पहुंचीं.
अधिकारी ने कहा, “मृतकों की पहचान राकेश नागपाल (40), उनकी पत्नी टीना नागपाल (35) व उनके बच्चों देवेश नागपाल (10) व श्रेया नागपाल (6) के रूप में की गई है. इनकी मौत दम घुटने व झुलसने की वजह से हुई है. उन्होंने कहा, “घायलों की पहचान राकेश नागपाल की मां सरबजीत नागपाल (91) व परिवार के दो अन्य सदस्यों -एश्वर्या व नीलू के रूप में हुई है. सरबजीत को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि आग पार्किंग में लगे बिजली के मीटर से लगी, जिसमें चार कारें, दो बाइक व चार स्कूटर जलकर खाक हो गए.”उन्होंने कहा, “आग पर सुबह करीब चार बजे काबू पाया गया. अग्निशमन कर्मियों को आग बुझाते समय चारों शव मिले.”
अॉपरेशन के बारे में डीएफएस अॉफिस ने बताया कि कुछ लोग भागने में कामयाब रहे, जबकि फंसे हुए लोगों को बिल्डिंग के पीछे वाले हिस्से से निकाला गया. फंसे हुए लोगों को फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकाला. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या ज्यादा हो सकती थी, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राउंड फ्लोर पर ने आग देखकर तुरंत अलार्म बजा दिया.
कठुआ गैंगरेप केस: बच्ची के पिता बोले- दायां-बायां नहीं पता था, हिंदू मुस्लिम कहां से समझती
उन्नाव रेप केस पर टूटी योगी आदित्यनाथ की चुप्पी, बोले- आरोपी कोई भी हो, उसे छोड़ेंगे नहीं
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…