जम्मू कश्मीर में चार दिन में चार बड़े आंतकी हमले, शैडो ग्रुप दे रहे अंजाम

श्रीनगर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर बैठक की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हुए है। बैठक में PM मोदी आतंकियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे जानकारी दी गई है। ये हमले जम्मू कश्मीर […]

Advertisement
जम्मू कश्मीर में चार दिन में चार बड़े आंतकी हमले, शैडो ग्रुप दे रहे अंजाम

Vaibhav Mishra

  • June 13, 2024 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

श्रीनगर/नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में हो रही आतंकी घटनाओं को लेकर बैठक की। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारी शामिल हुए है। बैठक में PM मोदी आतंकियों के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई के बारे जानकारी दी गई है। ये हमले जम्मू कश्मीर के रियासी इलाके कठुआ और डोडा में 10 से 12 जून के बीच हुए .चारों हमलों में अभी तक नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई, वहीं 121 वीं बटालियन के जवान कॉन्स्टेबल कबीर दास शहीद हो गये, साथ ही दो आतंकी मारे गये। वहीं चारों घटनाओं को मिलाकर 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं।

हमला कब और कहां हुआ

पहला हमला 9 जून को शाम के 6 .15 बजे कंदा इलाके के शिव खोड़ी से कटरा जा रही बस पर किया। इस हमले में ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में गिर गई। 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, वहीं 41 घायल हो गये। इन घटनाओं को लेकर विपक्ष काफ हमलावर है और सवाल दाग रहा है.
उधर कुपवाड़ा में शब्बीर अहमद नाम के एक ओवर ग्राउंड वर्कर (OWG) को पकड़ा गया है जो की आतंकियों का मदद कर रहा था। उसके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं।

दूसरा हमला

दूसरा आंतकी हमला 11 जून शाम 8 बजे जम्मू के कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में हुआ है.पाकिस्तान के बॉर्डर से लगे हीरानगर के सैदा सुखल गांव में दो आतंकियों ने घरों का दरवाजा खटखटाकर पानी मांगा। ग्रामीणों को शक हुआ तो दरवाजे बंद कर शोर मचाया। आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, इस घटना में ग्रामीण घायल हुआ। घटनास्थल पर DIG और SSP पहुंचे तो एक आतंकी ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की। ग्रेनेड फेंकने के दौरान आंतकी भी मारा गया।

तीसरा हमला चेकपोस्ट पर

तीसरा हमला 11 जून के करीब रात के एक से दो के बीच आतंकियों ने डोडा के भद्रवाह-पठानकोट रास्ते में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की जॉइंट चेकपोस्ट पर किया जिसमें 5 जवान और एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO)घायल हो गये।

चौथे हमले में मिली जवाब

चौथा हमला 12 जून को रात 8.20 बजे हुआ. डोडा के गंडोह में कोटा टॉप में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) का एक कॉन्स्टेबल फरीद अहमद जख्मी हो गये। इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।

शैडो ग्रुप के जरिए हो रहे हमले

अभी तक की छानबीन में जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक जैश और लश्कर जैसे आंतकी संगठन के लोगों ने ही छोटा-छोटा अपना उप -समूह बना लिया है। कश्मीर टाइगर्स भी जैश के ही शैडो ग्रुप है और 11 जून के हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स (जेईएम/जैश) ने ली है। 9 जून को तीर्थ यात्रियों के हमले की जिम्मादारी टीआरएफ ने ली है। ये आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के शैडो ग्रुप हैं।

Advertisement