नई दिल्लीः एक सितंबर यानी आज से चार बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिसका हमारी दैनिक दिनचर्या पर भी खासा असर पड़ेगा. इसलिए इन बदलावों के बारे में जानना हर किसी के लिए जरूरी है. रेलवे से लेकर बैंकों से जुड़े नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. वहीं कार-बाइक से जुड़े इंश्योरेंस में भी बदलाव किया जा रहा है. नियमों के तहत ये भी है कि एक सितंबर या इसके बाद आईटीआर फाइल करने वालों को जुर्माना देना होगा. वहीं अब लोगों को 10 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस भी नहीं दिया जाएगा. इस खबर में जानिए कौन से हैं वह चार बदलाव जो डालेंगे आपके जीनव पर भी असर…
1. इंडिया पोस्ट का पेमेंट बैंक होगा लॉन्च
डाक विभाग के पूर्ण स्वामित्व वाले इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) का ऑपरेशन 1 सितंबर से चालू हो गया. यह बैंक कई मायनों में आम बैंकों से अलग होगा. संभवत: यह देश का पहला ऐसा बड़ा बैंक होगा, जो लोगों तक डोर स्टेप बैंकिंग की सर्विस मुहैया कराएगा.
2. देर से आईटीआर भरा तो देना होगा जुर्माना
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त कल समाप्त हो गई. इसके बाद अगर आप आईटीआर फाइल करने वालों को जुर्माना देना होगा. जुर्माने की यह व्यवस्था पहली बार लागू की गई है, जो 1सितंबरसे प्रभावी हो गई.
3.रेल यात्रियों को फ्री में नहीं मिलेगा बीमा
रेल टिकट के साथ मिलने वाला 10 लाख रुपए तक का बीमा अब यात्रियों को फ्री में नहीं मिलेगा. रेलवे ने 1 सितंबर से यह सुविधा बंद कर दी. रेलवे मंत्रालय के मुताबिक अब यह सुविधा ऑप्शनल होगी. मतलब आप इसे लेना चाहें तो ले सकते हैं अगर नहीं लेना चाहते हैं तो न लें.
4. कार और टू-व्हीलर्स हो जाएंगे महंगे
1 सितंबर 2018 से नई कार और टू-व्हीलर्स को खरीदना महंगा हो जाएगा. अब कार और टू-व्हीलर्स को खरीदने के वक्त ही कम से कम तीन साल और पांच साल इंश्योरेंस कवर लेना होगा. ऐसे में नए व्हीकल्स पर लॉन्ग टर्म प्रीमियम पेमेंट्स की वजह से शुरुआती खर्च बढ़ जाएगा.
यह भी पढ़ें- 2016 में रेलवे ने लिए कई अहम फैसले जिन्हें जानकर आपको हो सकता है फायदा
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…
दोपहर 1 बजे तक महाराष्ट्र में 32.18% मतदान दर्ज़ किया गया है जबकि झारखंड में…
यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने कपड़े उतारकर सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली छात्रा अहौ दरयाई पर…
भारत ने पिछले महीने ऐलान किया था कि उसने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा…
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक-युवती…