Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 4 अपराधी मारे गए, एनकाउंटर में 6 पुलिस वाले घायल

दिल्ली में बड़ी पुलिस मुठभेड़ में 4 अपराधी मारे गए, एनकाउंटर में 6 पुलिस वाले घायल

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक मुठभेड़ में मोस्ट वांटेड गैंगस्टर राजेश भारती समेत 4 बदमाशों को ढेर कर दिया है. राजेश पर एक लाख रुपए का इनाम था, वो हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था. राजेश को पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

Advertisement
Four criminals were killed in major police encounter in Delhi
  • June 9, 2018 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की शनिवार को दिल्ली के मोस्ट वांटेड राजेश भारती गैंग से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 4 अपराधियों को मार गिराया है. जबकि एक घायल हुआ है. यह जानकारीअब तक नहीं मिल पाई है कि मरने वालों में राजेश भारती शामिल है या नहीं. वहीं मुठभेड़ में 6 पुलिस वाले घायल हुए हैं. मुठभेड़ दिल्ली के छतरपुर इलाके में हुई है. बताया जा रहा है कि मुठभेड में राजेश भारती समेत गैग के 5 लोगों को गोली लगी है. जिनमें से 4 की मौत हो गई, जबकि 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बता दें कि राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था.

पुलिस ने राजेश पर 1 लाख का इनाम रखा हुआ है. पुलिस को सूचना मिली थी कि राजेश भारती अपने गैंग के बदमाशों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए छतरपुर में आने वाला है। इस पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पहले ही अपना जाल बिछा दिया था. इसके बाद राजेश भारती के ठिकाने पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस को देखते ही राजेश भारती ने फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ में राजेश भारती गैंग के पांच बदमाशों को गोली लगी, जिसमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. 

बता दें कि राजेश भारती हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भागा हुआ था. वह कई मामलों में वांछित है. काफी दिनों से हरियाणा पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. पुलिस के मुताबिक, राजेश एक लाख रुपये का इनामी गैंगस्टर है. राजेश पर दिल्ली समेत कई राज्यों में दर्जनों मामले दर्ज हैं.

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए बेहतर तकनीक और ज्यादा सैनिक तैनात करेगी सरकार

बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे, 8 से 22 जून तक चलाएगा विशेष अभियान

Tags

Advertisement