बेंगलुरु की महालक्ष्मी को किसने मारा पता चल गया! भाई बोला- इस मुस्लिम शख्स ने ही…

बेंगलुरु/नई दिल्ली: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के महालक्ष्मी हत्याकांड ने पूरे देश को हैरान कर दिया. 29 साल की महालक्ष्मी का शव शुक्रवार- 20 सितंबर को उनके फ्लैट की फ्रिज मिला. 59 टुकड़ों में कटे हुए शव को देखकर महालक्ष्मी के परिवार के होश उड़ गए. फिलहाल पुलिस इस जघन्य हत्याकांड की जांच में जुटी हुई है. इस बीच महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है.

भाई ने किया ये खुलासा

मृतक लकड़ी महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने बताया कि उन्हें महालक्ष्मी के ऑफिस में काम करने वाले कुछ लोगों पर इस हत्याकांड में शामिल होने का शक है. इसके साथ ही उसे अशरफ नाम के एक हेयर ड्रेसर पर भी इसमें शामिल होने का संदेह है. बता दें कि अशरफ से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है.

भाई ने और क्या बताया

इसके साथ ही महालक्ष्मी के भाई उक्कम सिंह ने बताया कि उनकी बहन एक इंडिपेंडेंट महिला थी. फ्लैट में मौजूद सारा सामान उसने अपनी कमाई से खरीदा था. जिस फ्रिज में महालक्ष्मी की लाख टुकड़ों में मिली है, उसे भी उसने कुछ दिनों पहले ही खरीदा था. उक्कम ने कहा कि पुलिस हमें मामले की जांच के बारे में सही से कुछ नहीं बता रही है. हमें ये भी नहीं समझ रहा है कि जिन लोगों पर हमने इस हत्याकांड में शामिल होने का शक जताया था, उन्हें पुलिस ने इतनी जल्दी क्यों छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें-

बेंगलुरु: कॉलेज के बाथरूम में महिलाओं के साथ जो हुआ, शर्म से झुक जाएंगी आपकी नजरें

Tags

BengaluruBengaluru NewsinkhabarMahalaxmi murder case
विज्ञापन