1 दिसंबर को भारत आएंगे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, यंग लीडर्स के साथ दिल्ली में करेंगे टाउन हॉल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा 1 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. ‘द ओबामा फाउंडेशन’ के बैनर तले राजधानी दिल्ली में टाउन हॉल कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. टाउन हॉल में बराक ओबामा भारत के चुनिंदा यंग लीडर्स के साथ चर्चा करेंगे. टाउन हॉल में ओबामा यंग लीडर्स से जानेंगे कि उन्होंने अपनी कम्युनिटीज को बेहतर बनाने के लिए क्या काम किए हैं या कर रहे हैं.

Advertisement
1 दिसंबर को भारत आएंगे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, यंग लीडर्स के साथ दिल्ली में करेंगे टाउन हॉल

Aanchal Pandey

  • November 17, 2017 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा एक दिसंबर को भारत आ रहे हैं. ओबामा नई दिल्ली में भारत के चुनिंदा यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल करेंगे. यह टाउन हॉल उनके नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन ‘द ओबामा फाउंडेशन’ के बैनर तले आयोजित किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओबामा लीडर्स से यह जानने की कोशिश करेंगे कि उन्होंने अपने समुदायों के लिए अभी तक क्या काम किया है और उनके द्वार किए गए कार्यों से समुदायों को कितना फायदा पहुंचा है. अमेरिका के पूर्व प्रेसीडेंट ओबामा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट के जरिए अपने भारत दौरे की जानकारी दी है.

वीडियो में बराक ओबामा ने कहा, ‘मैं उन लोगों से बातचीत करना चाहता हूं, जो भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं. हम भारत के हर हिस्से में काम रहे यंग लीडर्स से बातचीत के लिए एक टाउन हॉल ऑर्गनाइज करने जा रहे हैं. टाउन हॉल में यंग लीडर्स मुझे बताएंगे कि उन्होंने अपनी कम्युनिटीज को बेहतर बनाने के लिए क्या काम किए हैं या कर रहे हैं. हम जानना चाहते हैं कि हमारा फाउंडेशन भारत के यंग लीडर्स की किस तरह मदद कर सकता है. हमारा फाउंडेशन समाज में नई खोज को अहमियत देना चाहता है. हम लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए उन्हें स्किल्स बताना चाहते हैं.’ बताते चलें कि पूर्व प्रेसीडेंट का ‘द ओबामा फाउंडेशन’ भारत में काफी सक्रिय है.

ओबामा के भारत दौरे से पहले ‘द ओबामा फाउंडेशन’ ने एक बयान जारी कर भारत की काफी तारीफ की. बयान में कहा गया कि भारत की कुल आबादी में ज्यादातर लोग 35 साल से कम उम्र के हैं. यह लोग देश में सकारात्मक बदलाव के लिए नए तरीके आजमा रहे हैं. यह तरीके भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के लिए फायदेमंद होंगे. भारत विविधताओं से भरा देश है. भारत का लोकतंत्र सिखाता है कि कैसे इतनी विविधताओं के बावजूद यहां कई समुदाय एक साथ रहते हैं.

बताते चलें कि ‘द ओबामा फाउंडेशन’ इससे पहले बर्लिन, जकार्ता और साउ पाउलो में भी टाउन हॉल कर चुका है. नई दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम को Obama.org पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. गौरतलब है कि बराक ओबामा 2009 से 2017 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं. ओबामा अमेरिका के बेहद लोकप्रिय प्रेसीडेंट्स की फेहरिस्त में शुमार हैं. ओबामा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छी दोस्ती है.

 

चीन और पाकिस्तान को मात देने के लिए भारत आ रहा है दुनिया सबसे विश्वसनीय हथियार

 

Tags

Advertisement