UP Election 2022 उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जहा एकओर सभी राजनीतिक दलों में सीट को लेकर माथापच्ची जारी है, तो वही दूसरी ओर पार्टी से नेताओं का जाना लगा हुआ हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी और बीएसपी को बड़ा झटका लगा हैं. आज अलग-अलग दलों से आए 21 नेताओ ने […]
उत्तरप्रदेश. UP Election 2022 उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जहा एकओर सभी राजनीतिक दलों में सीट को लेकर माथापच्ची जारी है, तो वही दूसरी ओर पार्टी से नेताओं का जाना लगा हुआ हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी और बीएसपी को बड़ा झटका लगा हैं. आज अलग-अलग दलों से आए 21 नेताओ ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही वहीँ हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए मौलाना तौकीर रजा की बहू के बीजेपी में शामिल होने की. वह तीन तलाक विक्टिम हैं और अदालत में लड़ाई लड़ रही हैं.
आज पार्टी में शामिल होने के बाद मौलाना तौकीर रजा की बहू निदा खान ने कहा कि वे बीजेपी के कार्यो से प्रभावित है और इसीलिए उन्होंने पार्टी के साथ नई शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाओ के लिए तीन तालक पर मोदी सरकार ने सराहनीय कदम उठाया है. निदा खान ने कहा कि बीजेपी के शासन में प्रदेश में मुस्लिम महिलाए सुरक्षित है और इस बार तीन तलाक का मुद्दा ही चुनाव का रुख बदलेगा।
निदा खान ने पार्टी में आते ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस का लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ, एकमात्र नारा है, कांग्रेस ने महिलाओ के लिए कोई काम नहीं किया हैं. बीजेपी ने प्रदेश के विकास के साथ-साथ महिलाओ के लिए भी काम किया है, जिससे मैं प्रभावित होकर ही पार्टी में शामिल हुई हूँ.
शिव चरण प्रजापति (सपा सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं)
गंगा राम अम्बेडकर (बसपा)
राजीव कुमार गुप्ता फर्रुखाबाद (सपा)
सुभाष सक्सेना (कांग्रेस)
प्रदीप निषाद (बसपा)
गिरीश चंद्र कुशवाहा (शाक्य सैनी समाज)
शांति देवी देवरिया (कांग्रेस)
सुशील बौद्ध सहारनपुर
जितेंद्र गुप्ता
राजेश पाल
विवेक कुमार बांवरा
गोवर्धन सोनकर ललितपुर
श्रीमती निदा खान
ठाकुर ओमवीर चौहान
ठाकुर रणवीर सिंह (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी)
अयोध्या प्रसाद मिश्र
अनिल कुमार रघुवंशी (भदोही सुहेलदेव पार्टी)
श्रीमती पूनम
चंदन दीक्षित
नीरज झा
पंडित अनिल तिवारी