Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Former UP Cm Kalyan Singh Death: जिद्दी कल्याण सिंह ने अटल से ले लिया था पंगा, दो बार छोड़ी थी बीजेपी

Former UP Cm Kalyan Singh Death: जिद्दी कल्याण सिंह ने अटल से ले लिया था पंगा, दो बार छोड़ी थी बीजेपी

Former UP Cm Kalyan Singh Death:छह दशक तक भारत व बीजेपी की राजनीति में छाये रहने वाले व हिंदू ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बातचीत में विनम्र लेकिन धुन के पक्के थे और 1998-99 में अपनी ही पार्टी के नेता व तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से पंगा ले लिया.

Advertisement
Former UP Cm Kalyan Singh Death:
  • August 22, 2021 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

छह दशक तक भारत व बीजेपी की राजनीति में छाये रहने वाले व हिंदू ह्रदय सम्राट कहे जाने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह बातचीत में विनम्र लेकिन धुन के पक्के थे और 1998-99 में अपनी ही पार्टी के नेता व तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी से पंगा ले लिया. यहां तक कि उन्हें हराने की ठान ली, नतीजतन न सिर्फ सीएम की कुर्सी गई बल्कि बीजेपी छोड़नी पड़ी. उन्होंने दो बार बीजेपी छोड़ी थी और विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए जेल भेजा था. उनकी खासियत यह थी कि उन्होंने राजनीतिक नुकसान करा लिया लेकिन कभी आत्म स्वाभिमान से समझौता नहीं किया.

 

 

Tags

Advertisement