Advertisement

आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, केसीआर की रैली में होंगे शामिल

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे। यहां पर सपा अध्यक्ष तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की रैली में शामिल होंगे। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की तमाम क्षेत्रीय पार्टियां प्रचार में अभी से लग गयी है। सभी […]

Advertisement
आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, केसीआर की रैली में होंगे शामिल
  • January 17, 2023 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे। यहां पर सपा अध्यक्ष तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की रैली में शामिल होंगे। बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए देश की तमाम क्षेत्रीय पार्टियां प्रचार में अभी से लग गयी है। सभी क्षेत्रियां पार्टियों के नेता एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं और गठबंधन करने के लिए अपनी-अपनी शर्ते रख रही है।

भारत जोड़ो यात्रा से सपा ने बनाई थी दूरी

भारत जोड़ो यात्रा जब यूपी में प्रवेश कर रही थी तो राहुल गांधी ने सभी क्षेत्रीय पार्टियों को यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था लेकिन सभी पार्टियों ने यात्रा से दूरी बनाए रखी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कांग्रेस की पदयात्रा में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि विपक्षी पार्टियों ने बाहर से इस यात्रा को समर्थन तो दिया था, लेकिन कोई पार्टी इसमें शामिल नहीं हुई।

लोकसभा चुनाव में बचा 1 साल का समय

लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाला है लेकिन अभी तक बीजेपी को कोई भी पार्टी चुनौती देती नहीं दिख रही है। कुछ समय पहले तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ने बिहार का दौरा किया था और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। चुनाव को इतना कम समय बचा हुआ है लेकिन अभी तक विपक्ष अपना कोई नेता नहीं चुना है।

CM बनर्जी को माना पीएम पद के काबिल

गौरतलब है कि नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने ममता बनर्जी को पीएम के लिए सबसे काबिल माना है। उनका कहना है कि अगर विपक्ष ममता बनर्जी को अपना उम्मीदवार बनाता है तो बीजेपी को हराने की कुछ संभावना बन रही है। सेन का कहना है कि विपक्ष को एकजुट होकर अपना उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए और लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना चाहिए।

उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक

Advertisement