लखनऊ. हाल में ही सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा. जिसके चलते यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी विवाद में घिरे. वहीं शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि वह अपने नए घर से मीडिया को दूर रखेंगे. मीडिया दिखाती कुछ और है और वास्तव में कुछ और है. बता दें अखिलेश यादव ने लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित अंसल टाउनशिप गोल्फ सिटी के एक विला को अपना नया घर बनाया है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि मीडिया वास्तव में कुछ और है और दिखाते कुछ और हैं. उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि वह कभी भी मीडिया को अपने नए घर इनवाइट नहीं करेंगे. बता दें अखिलेश यादव ने हाल में ही सरकारी बंगला खाली किया था जिसके बाद उनपर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगे. उनके द्वारा बंगला खाली करने के बाद एसी, बिजली की तारे व टाइल्स टूटी हुई पायी गईं थी.
नए घर में प्रवेश और ईद के मौके पर अखिलेश यादव ने बीजेपी व मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के द्वारा चलाई जा रही संपर्क फॉर समर्थन अभियान के लिए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले चार सालों में कुछ नहीं किया है और वह अब इस मुहीम के जरिए लोगों के दरवाजे खटखटा रहे हैं वैसे भी बीजेपी के बाद इस सबके अलावा और कुछ बचा नहीं है.
दिग्विजय सिंह ने दी हिंदू आतंकवाद पर सफाई, बोले- मैंने हमेशा संघी आतंकवाद कहा है
आज का राशिफल, 14 जून 2018: मिथुन राशि के जातक जा सकते हैं विदेश, बन रहे यात्रा के संयोग
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया…
खालिदा के सलाहकार जहीरुद्दीन स्वपन ने फोन पर बताया कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा…
उत्तर भारत में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी…
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से आज का दिन कई राशियों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता…
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…