ND Tiwari Dies On 93rd Birthday: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का आज निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. एनडी तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ. ND तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को नैनीताल जिले में हुआ था. जबकि उनकी मृत्यु आज मतलब 18 अक्टूबर 2018 को हुई.
नई दिल्ली: ND Tiwari Dies On 93rd Birthday: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी ने आज दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. एनडी तिवारी का निधन 93 वर्ष की आयु में अपने जन्मदिन के दिन हुआ. ND तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को नैनीताल जिले में हुआ था. जबकि उनकी मृत्यु आज मतलब 18 अक्टूबर 2018 को हुई.
अपने नाटकों, कविताओं और सॉनेट से साहित्य जगत पर राज करने वाले विलियम शेक्सपियर का निधन भी उनके जन्मदिन के दिन हुआ था. विलियम शेक्सपियर का जन्म 23 अप्रैल 1564 को हुआ था वहीं उन्होंने अपनी अंतिम सांस 23 अप्रैल 1616 को ठीक अपने जन्मदिन के दिन ली थी. विलियम शेक्सपियर की महत्वपूर्ण रचनाओं में हैमलेट, ऑथेलो, किंग लियर, मैकबेथ, जूलियस सीजर प्रसिद्ध है.
बता दें कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी ने तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने पहली बार बतौर यूपी सीएम 1976-77 तक कांग्रेस सरकार की सत्ता संभाली. जिसके बाद 1984-85 और 1988-89 के दौरान भी उनका कार्यकाल रहा. साल 2000 में जब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का विभाजन हुआ तो 2002 में एनडी तिवारी ने इतिहास रचते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का पद संभाला. इसके साथ ही वे साल 2007 में आंध्र प्रदेश के राज्यपाल रहे.
उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं. ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं.