पूर्व सचिव ने किया बड़ा दावा,पहले से ही PM मोदी के नहीं पसंद था 2 हजार का नोट !

नई दिल्ली : आरबीआई ने कुछ दिन पहले 2 हजार के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया है. 2 हजार के नोट 30 सितंबर तक ही मान्य है. इसी बीच पीएम के पूर्व सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरु से ही 2 हजार के नोट के खिलाफ […]

Advertisement
पूर्व सचिव ने किया बड़ा दावा,पहले से ही PM मोदी के नहीं पसंद था 2 हजार का नोट !

Vivek Kumar Roy

  • May 22, 2023 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : आरबीआई ने कुछ दिन पहले 2 हजार के नोट को बंद करने का ऐलान कर दिया है. 2 हजार के नोट 30 सितंबर तक ही मान्य है. इसी बीच पीएम के पूर्व सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुरु से ही 2 हजार के नोट के खिलाफ थे. नोटबंदी के बाद बाजार में पैसा का फ्लो बढ़ाना था इसलिए पीएम ने 2 हजार के नोट को मंजूरी दे दी. पीएम ने कहा भी था कि 2 हजार के नोट का लेनदेन से ज्यादा जमाखोरी में इस्तेमाल किया जाएगा इसलिए पीएम इसकी मंजूरी नहीं देना चाहते थे.

नोटों को बदलने के लिए नहीं चाहिए ID प्रूफ

खबर ये है की अब आपको 2000 के नोट को एक्सचेंज करने के लिए न तो किसी ID प्रूफ की जरुरत है और न ही किसी फॉर्म को भरने की, आप अपने 2000 के नोटों को तय लिमिट और समय सीमा के अनुसार बिना किसी ID प्रूफ के ही एक्सचेंज कर सकते हैं. बता दें कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक लेटर में इस बात की पुष्टि की है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ऑफिसियल नोटिफिकेशन में इस बात की जानकारी दी है की अब किसी भी व्यक्ति को 2000 के नोट को एक्सचेंज करने के लिए अपना ID प्रूफ नहीं देना होगा न ही कोई फॉर्म भरने होंगे. आप अपने 2000 रुपये के नोटों को 20,000 रुपये तक के लिमिट में आसानी से एक्सचेंज करवा सकते हैं.

RBI ऑफिस में भी एक्सचेंज करवा सकते हैं

पूरे देश में RBI के कुल 31 जगहों पर क्षेत्रीय कार्यालय हैं, वहीं 2000 के नोट इन क्षेत्रों (बेंगलुरु, चंडीगढ़, भोपाल, चेन्नई, अहमदाबाद, बेलापुर, जयपुर, हैदराबाद, गुवाहाटी, कानपुर, जम्मू, कोलकाता, कानपुर, मुंबई, नागपुर, लखनऊ, नई दिल्ली, तिरुवनंतपुरम और पटना) में बदले जा सकेंगे. RBI के आदेश पर 2000 के नोटों को तत्काल प्रभाव से जारी करना बंद कर दिया गया है यानी बैंक अब 2000 के नोट ग्राहकों को नहीं देंगे.

Tags

Advertisement