नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘प्रधान सचिव-2’ नियुक्त किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक जारी रहेगी। पीके मिश्र पहले से ही पीएम के प्रधान सचिव हैं लिहाजा शक्तिकांत दास प्रधान सचिव-2 के रूप में कार्य करेंगे.
नियुक्ति कब तक जारी रहेगी
केंद्र सरकार में नियुक्ति समिति की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, “मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास, आईएएस (सेवानिवृत्त) (TN:80) को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव-2(प्रिंसिपल सेक्रेटरी-2) के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है। यह नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने के दिन से प्रभावी होगी। उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल या अगले आदेश तक जारी रहेगी।”
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से ताल्लुक रखने वाले 67 वर्षीय शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने केंद्र और तमिलनाडु सरकार के लिए विभिन्न पदों पर काम किया है। केंद्र में उन्होंने विभिन्न चरणों में आर्थिक मामलों के सचिव, वित्त सचिव और उर्वरक सचिव के रूप में काम किया। वे दिल्ली के प्रसिद्ध सेंट स्टीफंस कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं।
वह दिसंबर 2018 में केंद्रीय बैंक के गवर्नर बने थे और पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए।
आठ बजट बनवाये
वित्त मंत्रालय में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने आठ केंद्रीय बजट बनाने में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा कोरोनाकाल में देश की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने, रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान आरबीआई का नेतृत्व करते हुए मौद्रिक नीति को लेकर कई ऐसे फैसले किये जिसकी वजह से भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में रही। इसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिले.
यह भी पढ़ें :-