Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने चार अक्टूबर को पेश होने को कहा

लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने चार अक्टूबर को पेश होने को कहा

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के अधिकारियों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे भर्ती में घोटाला का आरोप है। इसी मामले में अदालत ने […]

Advertisement
लालू यादव
  • September 22, 2023 1:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव और रेलवे के अधिकारियों समेत सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने समन जारी किया है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे भर्ती में घोटाला का आरोप है। इसी मामले में अदालत ने समन जारी किया है।

आरोप पत्र में जुड़ा तेजस्वी का नाम

बता दें कि लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य रेलवे अधिकारियों को इस मामले में आरोपी बनाया गया है।

क्या है मामला?

दरअसल, साल 2004 से 2009 के बीच लालू यादव यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे। ऐसा आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री होने के दौरान नौकरी लगवाने के बदले आवेदकों से प्लॉट और जमीन लिए गए। इस मामले में सीबीआई ने जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के नाम पर ली गईं।

चार्जशीट में लालू परिवार के सदस्यों का नाम

मामले की जांच कर रही सीबीआई ने इस कथित घोटाला मामले में इसी साल लालू परिवार के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। आपको बता दें कि कथित घोटाले के मामले में जांच एजेंसी की तरफ से दाखिल किए गए पहले चार्जशीट में बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव का नाम नहीं था। जांच एजेंसी ने अपने दूसरे आरोप पत्र में तेजस्वी का नाम जोड़ा था। इस तरह सीबीआई ने अब तक लालू परिवार समेत कुल 14 लोगों के नामों का चार्जशीट में उल्लेख किया है।

Advertisement