भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी को आज की युवा पीढ़ी शायद ही अच्छे से जानती हो. जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि फिरोज गांधी गुजरात के एक पारसी थे. ऐसे में फिरोज गांधी की जिंदगी से जुड़ा है भारत का पहला ऐसा घोटाला जिसमें वित्त मंत्री को भी अपने पद से हाथ धोना पड़ा था.
नई दिल्ली. आजादी के बाद भारत में कई मशहूर हस्तियों की चर्चा होती है, ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके बारे में आज की जनरेशन काफी कम जानती है. उनमें से एक हैं फिरोज गांधी, जिसे वो इंदिरा गांधी के पति के तौर पर तो जानते हैं लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं जानते. ऐसे में कोई उन्हें ये कहे कि आजाद भारत का पहला ऐसा स्कैम, जिसमें वित्त मंत्री तक को इस्तीफ़ा देना पड़ा, से फिरोज भी जुड़े हुए थे, तो लोग चौंक जाएंगे.
जिनको नहीं पता वो जान लें कि फिरोज गांधी गुजरात के एक पारसी थे और अपनी एक डॉक्टर आंटी के पास रहकर इलाहांबाद में पढाई कर रहे थे. एक धरना प्रदर्शन में पुलिस एक्शन के चलते जब कमला नेहरू गिर पड़ीं तो वहीं दीवार पर बैठे फिरोज ने उनकी मदद की और इस तरह नेहरू के घर आनंद भवन में उनकी एंट्री हो गई और इंदिरा गांधी से दोस्ती हो गई.
इंदिरा से शादी के बाद जब देश आजाद हो गया, नेहरू पीएम बन गए तो इंदिरा अपने दो बच्चों के साथ उनके घर में रहने के लिए दिल्ली आ गईं. कुछ दिनों बाद फिरोज भी एमपी बनकर आए लेकिन इंदिरा बतौर नेहरू की निजी सचिव उन्हीं के घर में रहती रहीं और फिरोज अलग। धीरे धीरे इंदिरा और नेहरू से फिरोज की तनातनी बढ़ गई. ये तनाव नेहरू और फिरोज के रिश्तों में संसद में भी दिखता था.
उसी दौर में हुआ भारत का पहला बड़ा कॉरपोरेट स्कैम जिसके चलते नेहरू के वित्त मंत्री को इस्तीफ़ा देना पड़ा. इसी घटना से जुड़े थे फिरोज गांधी भी, कैसे और कब, जानिए विष्णु शर्मा के साथ इस वीडियो स्टोरी में–