बेंगलुरू, कर्नाटक में पिछले कई दिनों से कुछ दक्षिणपंथी संगठन अजान के दौरान इस्तेमाल किए जा रहे लाउडस्पीकर (Loudspeaker) पर रोक लगाने की मांग कर रहे है. ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन बताते हुए ये संगठन पूरे कर्नाटक में जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे है. इसी बीच इस पूरे विवाद पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (Former Prime Minister HD Deve Gowda) ने भी अपनी बात रखी है।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) (Janata Dal (Secular)) के वरिष्ठ नेता देवेगौड़ा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये उनका अंत है. इस विवाद पर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) ने भी सत्ताधारी दल भाजपा पर हमला बोला है. शिवकुमार ने कहा कि मुसलमानों को वे परेशान कर रहे है. सुंदरता को सुंदरता ही रहने दें और कोई भी कानून के खिलाफ काम नहीं कर रहा है।
बता दे कि कई संगठनों द्वारा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग के बाद अब कर्नाटक पुलिस ने मस्जिद, चर्च, रेस्तरां और पब को डेसिबल नोटिस (Decibel Notice) जारी किया है. जानकारी के मुताबिक कुल 301 नोटिस जारी किया गया है. जिसमें 125 मस्जिद, 83 मंदिर, 22 चर्च, 59 पब और रेस्तरां और 12 उद्योग कारोबार करने वाले शामिल है।
लाउडस्पीकर विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) का भी बयान सामने आया है. बोम्मई ने कहा कि विपक्षी दल अपने वोट बैंक की वजह से इन विवाद बढ़ा रहे है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट में भी डेसीबल मीटर का आदेश पारित हो चुका है, इसीलिए किसी को इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए और ये सिर्फ अजान के लिए नहीं बल्कि सभी प्रकार के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए है।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के प्रतियोगी पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर…
मदरसों पर कितना खर्च किया जा रहा है और कितने मदरसे हैं। एक रिपोर्ट के…
बिहार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि गृह मंत्री शाह के बाबा साहेब…
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…