Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैप्पी बर्थ डे अटलजी: 93 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

हैप्पी बर्थ डे अटलजी: 93 साल के हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाइयां दीं. उन्होंने कहा कि अटल के नेतृत्व में भारत ने विकास किया और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई

Advertisement
अटल बिहारी वाजपेयी
  • December 25, 2017 9:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी वाजपेयी आज 93 साल के हो गए हैं. इस मौके पर बीजेपी देशभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी को बधाई देने और मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और विजय गोयल उनके आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर पहुंचे. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस मौके पर आज 93 कैदियों को रिहा करेगी. वहीं उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार आज के दिन को सुशासन दिवस के रुप में मना रही है. इस अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ ही यूपी की राजधानी लखनऊ में भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पीएम मोदी ने अटल के जन्मदिन पर उन्हें बधाइयां दीं. पीएम ने कहा कि अटल के नेतृत्व में भारत ने विकास किया और विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई. पीएम मोदी ने अटल के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने काफी समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री और कवि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है.  पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी साल 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से सांसद चुने जा चुके हैं. भारत रत्न अटल जी का जन्म 25 दिसम्बर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. 2014 में केन्द्र में सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार और बीजेपी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाती है.

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के 93 वें जन्मदिन के मौके पर 93 ऐसे कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया है जो अपनी सजा की अवधि तो पूरी कर चुके हैं, लेकिन जुर्माना अदा ना कर पाने की वजह से अभी भी जेल में हैं. इसके लिए प्रदेश के जेलों में बंद ऐसे कुल 135 कैदियों में से इन 93 बंदियों को चुना गया है, जो किसी अन्य मुकदमे में सजायाफ्ता नहीं हैं.

वहीं उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र डैश बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे. सीएम डैशबोर्ड के लिए सॉफ्टवेयर एनआइसी व आइटीडीए ने विकसित किया है. इस सॉफ्टवेयर में जिलों, ब्लॉक और गांवों से एकत्र डाटा रखा जाएगा. धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जन्म‌द‌िन पर आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम चलाने वाले हैं.

जब अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कांग्रेस प्रेसिडेंट को कविता में लिख दिया था चमचों का सरताज

Tags

Advertisement