देश-प्रदेश

Atal Bihari Vajpayee Death: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह, समाचार चैनलों ने माफी मांगी

नई दिल्ली. देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है. वाजपेयी ने गुरुवार शाम 5:05 बजे आखिरी सांस ली जहां वो 11 जून से भर्ती थे. उनके निधन से कुछ घंटे पहले समाचार चैनलों वाजपेयी के  निधन की खबर चला दी थी जिसके लिए सारे चैनलों ने माफी मांगी लेकिन शाम होते-होते उनके निधन की खबर आ गई. वाजपेयी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके सरकारी आवास कृष्णा मेनन मार्ग पर रखा गया है. वाजपेयी का अंतिम संस्कार शुक्रवार की शाम राजघाट के पास यमुना किनारे किया जाएगा जिससे पहले बीजेपी मुख्यालय में उनका अंतिम दर्शन होगा.

समाचार चैनलों ने सरकारी समाचार चैनल डीडी न्यूज के हवाले से ये खबर दी कि दिल्ली के एम्स में भर्ती और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे वाजपेयी नहीं रहे लेकिन कुछ ही मिनट में सारे चैनलों ने ये खबर हटा ली और इस गलत रिपोर्टिंग के लिए माफी मांग ली. उस समय ये कहा गया कि एम्स के डायरेक्टर वाजपेयी की सेहत पर कुछ देर में मेडिकल बुलेटिन जारी करने वाले हैं जिससे उनकी तबीयत की ताजा स्थिति की जानकारी मिलेगी. जब वो मेडिकल बुलेटिन आया तो उसमें अटल बिहारी वाजपेयी के गुजर जाने की खबर थी.

Atal Bihari vajpayee death LIVE Update: अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, अंतिम दर्शन के बाद शुक्रवार को दाह संस्कार

93 साल के अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. अटल जी को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया,  समेत कई नेता एम्स पहुंचे. मोदी और शाह एम्स में करीब पौने घंटा रहे और डॉक्टरों से वाजपेयी की बिगड़ी सेहत की जानकारी ली.

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर साल 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था. अटल जी के पिता कृष्ण बिहारी वाजपेयी शिक्षक होने के साथ एक कवि भी थे. इनकी शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर में हुई थी. जिसके बाद इन्होंने कानपुर के एंग्लो-वैदिक कॉलेज से वाजपेयी ने राजनीतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की.

Atal Bihari Vajpayee Death Condolence Live Updates: अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से मातम में देश, मोदी समेत नेताओं के शोक संदेश

अटल जी साल 1939 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े थे. साल 1947 में वे संघ के प्रचारक बन गए. इसके बाद वे जनसंघ से जुड़े. वाजपेयी ने जनसंघ के नेता के तौर पर 1957 में बलरामपुर से लोक सभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 1968 में जन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. 1975 में तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के इमरजेंसी लगाने के विरोध में अटल जी जय प्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन का हिस्सा बने थे.

1977 में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में बनी सरकार में वाजपेयी केंद्रीय मंत्री बने और विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. 1979 में मोराजी देसाई के इस्तीफे के बाद अटल जी का मंत्री पद भी चला गया. 1980 में अटल जी ने लाल कृष्ण आडवाणी, भैरो सिंह शेखावत और जनसंघ के कुछ नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी का गठन किया.

वाजपेयी ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का कभी भी समर्थन नहीं किया था. 1996 के आम चुनावों के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के 10वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली. उस दौरान लोकसभा चुनावों में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि, वाजपेयी की पहली सरकार सिर्फ 13 दिन ही चल सकी थी. इस तरह अटल जी भारत के सबसे कम अवधि के प्रधानमंत्री बने थे.

वाजपेयी ने 1998 में फिर से देश के प्रधानमंत्री की शपथ ली. इनके दूसरे कार्यकाल के दौरान ही पोखरण में सफल परमाणु परीक्षण किया गया था. इस बार भी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार सिर्फ 13 महीने ही चल सकी. एआईएडीएमके ने एनडीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. फिर मध्यावधि चुनाव में एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटा जिसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी 1999 से 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे. 2004 के चुनावों में एनडीए हार गया और वाजपेयी सत्ता से बाहर हो गए.

अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन से जुड़े बेहद रोचक किस्से यहां पढ़ें- 

जब अटल बिहारी वाजपेयी ने अमिताभ बच्चन और रेखा पर ली थी चुटकी

कश्मीर से जुड़ा है अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी राजनीतिक करियर

अटल बिहारी वाजपेयी का निधन, अंतिम दर्शन शुरू, शुक्रवार को दाह संस्कार

अटल बिहारी वाजपेयी की मीडिया से आखिरी बातचीत, पुराने नेता चलते रहते हैं…

अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के अलावा यश चोपड़ा के इस म्यूजिक वीडियो में शाहरुख खान के साथ कर चुके हैं काम

अटल बिहारी वाजपेयी का 93 साल की उम्र में निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांसे

जब अटल बिहारी वाजपेयी को हराने के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू ने खेला महिला और बॉलीवुड कार्ड

श्मशान में थे नरेंद्र मोदी जब अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें गुजरात का CM बनाने के लिए किया था फोन

छत्तीसगढ़ गवर्नर बीडी टंडन के लिए राजनाथ सिंह के शोक से कन्फ्यूज डीडी न्यूज से उड़ी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की अफवाह

अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी निशा बोलीं- फिल्मों के दीवाने हैं मामा

Aanchal Pandey

Recent Posts

इन 4 प्रमुख खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया! बुमराह समेत ये बड़े नाम बाहर

Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…

56 minutes ago

रोहित शर्मा का क्रिकेट में भविष्य समाप्त हो चुका, इस दिग्गज ने कह दी ये बात

Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…

1 hour ago

केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, सरकारी तेल कंपनियों को मिलेगा 35 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी

द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…

1 hour ago

महाकुंभ में सेवा करने पहुंचे गौतम अडानी, श्रद्धालुओं को बांटेंगे प्रसाद

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…

1 hour ago

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलकर भारत लौटे नितीश रेड्डी का हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गूंजे ढोल-नगाड़े

Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…

2 hours ago

फिल्म गेम चेंजर की धमाकेदार एडवांस बुकिंग, हुई 13.87 करोड़ रुपये की कमाई

फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…

2 hours ago