नई दिल्ली. देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कानपुर के कल्याणपुर में अपना घर बेच दिया है, इसमें सबसे ख़ास बात तो ये है कि राष्ट्रपति बनने के बाद कोविंद एक बार भी अपने इस घर जा ही नहीं पाए थे और अब उन्होंने अपना ये घर बेच दिया है. रामनाथ कोविंद ने अपना घर कानपुर के ही एक डॉक्टर दंपत्ति को बेचा है.
डॉक्टर दंपत्ति श्रीति बाला और शरद कटियार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के घर को खरीदकर बहुत खुश हैं, उनकी ख़ुशी इस समय फूले नहीं समा रही है. शुक्रवार को पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए कानपुर में मकान की रजिस्ट्री हो गई, दरअसल पूर्व राष्ट्रपति ने पावर ऑफ एटॉर्नी आनंद कुमार के नाम की थी और उन्होंने बीते दिन इस मकान की रजिस्ट्री कर दी है.
डॉ शरद ने पूर्व राष्ट्रपति का घर खरीदना अपना सौभाग्य बताया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर कृपा से मुझे इस मकान में रहने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार जताया कि उन्होंने उन्हें ये घर बेचा है. रामनाथ कोविंद की कृपा मानते हैं और इस घर को प्रॉपर्टी के नजरिए से न देखने का अनुरोध करते हैं. कीमत भी नहीं बताते हैं.
कल्याणपुर के इंद्रानगर दयानंद बिहार के एम ब्लॉक में डॉक्टर रामनाथ कोविंद का मकान है, जिस समय वो राष्ट्रपति थे तब उन्होंने प्रोटोकॉल के तहत पुलिस की एक कंपनी को यहाँ तैनात किया था, उनके मकान के चलते यह क्षेत्र वीआईपी दर्जा रखता था, बता दें कि प्रोटोकॉल और परंपरा के तहत पूर्व राष्ट्रपति कोविंद दिल्ली में बंगला आवंटित हुआ है और अब उनका परिवार वहीं, रहने वाला है.
India vs Pakistan Playing XI: इन खिलाड़ियों के साथ मेलबर्न में उतरी है भारत और पाकिस्तान की टीम
नई दिल्ली: मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल…
नेतन्याहू ने कहा, "शनिवार को मेरी अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बेहद दोस्ताना…
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…