पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्विट कर शोक जताया साथ ही अटल जी की मुंह बोली बेटी को पत्र लिखकर सांत्वना दीं.
नई दिल्ली. लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का गुरुवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. जहां पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्विटर के जरिए दुख व्यतीत किया और ट्विटर पर लगातार दो ट्वीट किये. दूसरे ट्वीट में अटल जी की मुंह बोली बेटी को पत्र लिख कर शोक जताया.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्विटर पर लिखा कि भारत ने आज एक महान बेटा खो दिया है. अटल जी के जाने से आज एक युग समाप्त हो गया है. मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही प्रणव मुखर्जी ने अटल जी की मुंह बोली बेटी नमिता भट्टाचार्य को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने नमिता को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि अटल जी राजनीति क्षेत्र में शक्तिशाली शख्स रहें जो लोकतंत्र का केंद्र थें. अटल जी में देश का नेतृत्व करने की खूबी थी. आज हमने वही महान बेटा खो दिया है.
बता दें 93 साल वाजपेयी जी ने शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें लीं. उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई. जिसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी समेत कई नेताओं ने दुख जताया. पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए लिखा था कि वो हमें कहकर गए हैं- मौत की उम्र क्या है? दो पल भी नहीं, जिन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं, मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊंगा, कूच से क्यों डरूं.
My letter of Condolence to Smt. Namita Bhattacharya on the passing away of Shri Atal Bihari Vajpayee. pic.twitter.com/0NGl6R8yRY
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) August 16, 2018
Deeply saddened at the passing away of Shri Atal Bihari Vajpayee. A reasoned critique in opposition and a seeker of consensus as PM, Atal Ji was a democrat to the core. In his passing away, India has lost a great son and an era has come to an end. My deepest condolences.
— Pranab Mukherjee Legacy Foundation- PMLF (@CitiznMukherjee) August 16, 2018
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी थे हेमा मालिनी के फैन, 25 बार देखी थी उनकी फिल्म सीता-गीता
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर छलका लाल कृष्ण आडवाणी का दर्द, कहा- मेरा सीनियर मेरा यार चला गया
अटल बिहारी वाजपेयी का निधन: वाजपेयी की कालजयी, जोशीली कविताएं जो लोगों पर छा जाती थीं