September 20, 2024
  • होम
  • नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर पूर्व पीएम के बेटे ने PM मोदी की तारिफ में पढ़े कसीदे

नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने पर पूर्व पीएम के बेटे ने PM मोदी की तारिफ में पढ़े कसीदे

नई दिल्ली : नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलकर अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइटी कर दिया गया है. नेहरू मेमोरियल का नाम बदलने पर सियासत तेज है. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे और बीजेपी से राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने नाम बदलने के मुद्दे पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और वंशवादी करार दिया. इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जिनका कोई इतिहास ही नहीं है वे दूसरे का इतिहास मिटाने चले है.

नीरज शेखर ने कांग्रेस अध्यक्ष पर बोला हमला

राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने मल्लिकार्जुन खरगे पर पलटवार करते हुए कहा कि मेरे पिता और पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने हमेशा राष्ट्रहित में काम किया है और कांग्रेस के साथ भी काम किया. नीरज शेखर ने कहा कि मेरे पिता ने कांग्रेस को कभी एक वंश से पूरे नहीं देखा. नीरज शेखर ने कांग्रेस नेता और सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछा कि क्या कभी वे लोग वहां पर गए है.

कांग्रेस की आई प्रतिक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा नेहरू मेमोरियल एंड लाइब्रेरी सोसाइटी का नाम बदलने के फैसले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने म्यूजिम के नाम बदलने पर मोदी सरकार की आलोचना की है. इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए कहा, 59 वर्ष से अधिक समय के लिए नेहरु मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय बौद्धिक पुस्तकों का घर रहा है. अब इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय और सोसाइटी कहा जाएगा. पीएम मोदी भारत की विरासत को नष्ट करना चाहते है.

आधुनिक भारत के निर्माता हैं नेहरू

कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि वे (पीएम मोदी) सोचते हैं कि पंडित जवाहर लाल नेहरू का नाम बोर्ड से हटाने से देश के पहले प्रधानमंत्री का व्यक्तित्व कम हो जाएगा. वल्लभ ने कहा कि लोग नेहरू जी को आधुनिक भारत का निर्माता मानते हैं. मैं मोदी जी को अटल बिहारी वाजपेयी का एक कथन याद दिलाना चाहता हूं. उन्होंने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं बन पाएगा.

तमिलनाडु: कावेरी अस्पताल में शिफ्ट किए गए ऊर्जा मंत्री सेंथिल बालाजी, मद्रास HC ने दिए थे आदेश

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन