नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से दुनिया भर में शोक की लहर है. दिल्ली के एम्स में गुरुवार शाम 5.05 बजे अटल जी ने आखिरी सांस ली. उनके निधन के बाद देश और दुनिया के तमाम नेताओं ने शोक जताया. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अटल जी के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन से दुखी हैं. वह भारत के महान प्रधानमंत्री थे.
मनमोहन सिंह ने अटल बिहारी के निधन पर शोक जताते हुए एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा कि भारत रत्न अटल जी का जाना दुखद है. मैनें उनसे काफी सीखा. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एक बहुत ही अच्छे वक्ता, प्रभावशाली कवि, असाधारण लोकसेवक और बेहतरीन सांसद थे. अटल जी राजनीति के पुरोधा थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी महान देश की सेवा में बिता दी. उनके द्वारा किए गए हर कार्य को देश हमेशा याद रखेगा.
मनमोहन सिंह ने अटल जी की मुंहबोली बेटी नमिता भट्टाचार्य को भी एक पत्र लिखा. इसमें उन्होंने अटल जी को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. बताते चलें कि अटल जी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था. पिछले दो दिनों से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी. पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री गुरुवार को उनका हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे.
एम्स प्रशासन उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए हर संभव कोशिशें कर रहा था. देश भर में उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजा-अर्चना, हवन और मंत्रों का जाप किया जा रहा था लेकिन अटल जी के लिए न ही दवा काम आई और न ही दुआ. गुरुवार शाम 5.05 बजे उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. उनके जाने के बाद अटल जी की यह कविता आज उनकी याद दिलाती है-
‘टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर,
पत्थर की छाती मे उग आया नव अंकुर.
झरे सब पीले पात कोयल की कुहुक रात,
प्राची मे अरुणिम की रेख देख पता हूं,
गीत नया गाता हूं.
टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी,
अन्तर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी,
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा.
काल के कपाल पर लिखता-मिटाता हूं,
गीत नया गाता हूं.’
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…