पूर्व प्रधानमंत्री ने भी पीएनबी से कार खरीदने के लिए लिया था लोन, कर्ज चुकाने से पहले हो गई थी मृत्यु

पीएनबी से घोटाला कर भागे नीरव मोदी भले ही आज सुर्खियों में हों लेकिन क्या आपको पता कि नीरव मोदी के अलावा पीएनबी से ऐसे लोग लेने वाले भी रहे जिनकी मृत्यु के बाद उनका लोग उनके घर वालों ने चुकाया. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर द्वारा लिया गया लोग को उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी पत्नी ने अपनी पेंशन से चुकाया.

Advertisement
पूर्व प्रधानमंत्री ने भी पीएनबी से कार खरीदने के लिए लिया था लोन, कर्ज चुकाने से पहले हो गई थी मृत्यु

Aanchal Pandey

  • February 21, 2018 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपए का घोटाला कर के भागे नीरव मोदी की खबरें आजकल सुर्खियों में हैं. किसी को नहीं पता कि घोटाला कर भागा नीरव मोदी कभी ये रुपये चुकाएगा कि नहीं लेकिन क्या आपको पता है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने भी पीएनबी से 5,000 रुपये का कर्ज लिया था. उन्होंने यह कर्ज कार खरीदने के लिए लिया था. लेकिन कर्ज चुकाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उनकी पत्नी ललिता ने मिलने वाली पेंशन से बैंक का कर्ज चुकाया था.

पूर्व पीएम लालू बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री ने बताया कि उन दिनों हम तांगे से स्कूल जाते थे. कभी कभी हम आने-जाने के लिए अफसरों की कार यूज कर लेते थे लेकिन हमारे पिता की इजाजत नहीं कि हम निजी कार्य के लिए उन वाहनों का इस्तेमाल करें. घर में एक कार की डिमांड होने लगी थी. साल 1964 में पीएम के विशेष असिस्टेंट वीएस वेंकटरमन की कुछ इन्क्वाइंरी के बाद हमें फिएट कार के बारे में बता लगा जिसकी कीमत 12,000 रुपये लेकिन उस वक्त हमारे खाते में 7,000 रुपये थे. पीएम ने 5,000 रपये लोन के लिए अप्लाई किया जो उसी दिन स्वीकार हो गया.

लेकिन उनसे कुछ समय बाद ही परिवार और देश को पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के रूप में बड़ा झटका लगा. लोन अभी भी चुकाना बाकी था जो कि मां ने शास्त्री जी की मृत्यु के बाद पेंशन से चुकाया. 1964 मॉडल की यह कार क्रीम रंग की थी जिसका नंबर डीएलई 6. यह अब लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल में प्रदर्शन के लिए रखी गई है.

यह भी पढ़ें- PNB Fraud Case: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार

PNB Fraud Case: निरव मोदी की कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी विपुल अंबानी समेत 5 लोग गिरफ्तार

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement