September 19, 2024
  • होम
  • Today's Top News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज पहुंचेंगे दिल्ली, बिहार के CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Today's Top News: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज पहुंचेंगे दिल्ली, बिहार के CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

  • WRITTEN BY: Aprajita Anand
  • LAST UPDATED : August 6, 2024, 8:40 am IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉग के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

1. CM उद्धव ठाकरे आज पहुंचेंगे दिल्ली

शिवसेना (UBT) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार यानी आज दिल्ली पहुंचेंगे. वह तीन दिनों तक दिल्ली में रहेंगे और उद्धव ठाकरे दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कुछ अन्य लोगों से मुलाकात करेंगे. यात्रा के दौरान वह राजधानी में मराठी और राष्ट्रीय पत्रकारों से भी मुलाकात करेंगे.

2. बिहार के CM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

अभी कुछ दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. अब पुलिस ने ये धमकी देने वाले शख्स को कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में धमकी देने वाले आरोपी को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद कर लिया है जिससे आरोपी ने धमकी भरा ईमेल भेजा था।

3. दिल्ली में आज बारिश की संभावना

दिल्ली NCR में तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. नमी में कमी के संकेत मिल रहे हैं. मौसम विभाग ने मंगलवार को बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में दिन में बादल छाए रहेंगे, कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है. IMD ने मंगलवार के लिए दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

4. अविनाश साबले ने ओलंपिक में रचा इतिहास

पेरिस में चल रहे ओलंपिक 2024 में अब तक भारतीय एथलीटों के कई ऐतिहासिक कारनामे देखने को मिले हैं. अब पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ में भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि देखने को मिली. भारत के अविनाश साबले ने इवेंट के फाइनल में जगह बना ली है. अविनाश ओलंपिक में 3000 मीटर पुरुष स्टीपलचेज़ के फ़ाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय बने. अविनाश ने पांचवां स्थान हासिल कर क्वालिफाई किया.

5. मंडे टेस्ट में फुस्स हुई जाह्नवी की ‘उलझ’

जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी चर्चा हुई थी, लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर असफल रही और इसे नकारात्मक समीक्षा मिली. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 1.15 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला. दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि तीसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी सोमवार को 60 लाख रुपये की कमाई की है और चार दिनों का कुल कलेक्शन अब 5.50 करोड़ रुपये हो गया है.

Also read…

चीन समर्थक बेगम खालिदा जिया के लिए आज टूटेगा जेल का ताला, भारत की मुसीबत बढ़ी

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन