नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार आशुतोष ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अमर उजाला की खबर के अनुसार इसकी घोषणा जल्दी ही की जा सकती है. कहा जा रहा है कि आशुतोष ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक माह पहले ही अपना इस्तीफा दे दिया था लेकिन लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था. ऐसे में अब वे सार्वजनिक रूप से पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं.
आशुतोष ने अपने इस्तीफे में पार्टी से अलग होने की वजह को निजी बताई है. वहीं सूत्रों की मानें तो उनके करीबी और आप के नेता ने बताया है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ बनी थी लेकिन आशुतोष उसमें रहकर खुद को भटका हुआ सा महसूस कर रहे हैं. यही वजह है कि वे न सिर्फ पार्टी से बल्कि राजनीति से ही सन्यास ले रहे हैं. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि आशुतोष पत्रकारिता में अपनी वापसी कर सकते हैं.
आम चुनाव से कुछ माह पहले आशुतोष का इस तरह पार्टी छोड़ना आम आदमी पार्टी के लिए किसी झटके से कम नहीं है. बता दें कि साल 2014 में जब देश में मोदी लहर थी तब वे चांदनी चौक से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री डा. हर्षवर्धन से एक लाख वोटों से हार गए थे. लेकिन इसके बावजूद भी वह कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से सवा लाख वोटों से आगे रहे.
गौरतलब है कि साल 2017 में लोकसभा चुनाव के दौरान जब केजरीवाल ने उद्योगपति सुशील गुप्ता को टिकट दिया था तब से उनके पार्टी नेतृत्व के साथ रिश्तों में मदभेद पनप गया था. जब केजरीवाल आशुतोष और संजय सिंह को राज्यसभा भेजना चाहते थे तो उन्होंने साफ कह दिया था कि उनका जमीर उन्हें सुशील गुप्ता के साथ राज्यसभा जाने की इजाजत नहीं देता.
अरविंद केजरीवाल का ऐलान- 2019 में बीजेपी के खिलाफ महागठबंधन का हिस्सा नहीं होगी आप
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…