पटना/दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक आज बीजेपी में शामिल हो गए। राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजय आलोक को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि अजय आलोक कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे। नीतीश ने उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया था।
पिछले साल जब बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होकर फिर से महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया, तब से ही अजय आलोक की पार्टी से अनबन शुरू हो गई। जदयू में रहते हुए अजय आलोक टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने लगे। इसके बाद उन्हें जदयू के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था।
बता दें कि अजय आलोक को आरसीपी सिंह का काफी खास माना जाता है। राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद जब आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने जेडीयू से अपना रास्ता अलग किया, उस वक्त भी अजय आलोक ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व से असहमति जताते हुए आरसीपी सिंह के समर्थन में बयान जारी किया था। इस कारण उन्हें जेडीयू से बाहर होना पड़ा था।
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…