पटना/दिल्ली। जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व प्रवक्ता अजय आलोक आज बीजेपी में शामिल हो गए। राजधानी दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अजय आलोक को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि अजय आलोक कभी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते थे। नीतीश ने उन्हें जेडीयू का राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाया था।
Former JD(U) leader Ajay Alok joins Bharatiya Janata Party, in the presence of Union Minister Ashwini Vaishnaw, in Delhi pic.twitter.com/Kk0zBWYT6v
— ANI (@ANI) April 28, 2023
पिछले साल जब बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होकर फिर से महागठबंधन में शामिल होने का फैसला किया, तब से ही अजय आलोक की पार्टी से अनबन शुरू हो गई। जदयू में रहते हुए अजय आलोक टीवी डिबेट और सोशल मीडिया पर पार्टी लाइन से हटकर बयान देने लगे। इसके बाद उन्हें जदयू के प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था।
बता दें कि अजय आलोक को आरसीपी सिंह का काफी खास माना जाता है। राज्यसभा नहीं भेजे जाने के बाद जब आरसीपी सिंह को केंद्रीय मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा और उन्होंने जेडीयू से अपना रास्ता अलग किया, उस वक्त भी अजय आलोक ने जेडीयू के शीर्ष नेतृत्व से असहमति जताते हुए आरसीपी सिंह के समर्थन में बयान जारी किया था। इस कारण उन्हें जेडीयू से बाहर होना पड़ा था।