नई दिल्ली. पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर ने पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा गुजरात में एक रैली के दौरान किए गए दावों का खंड़न किया है. दीपक कपूर ने कहा कि पीएम मोदी का दावा गलत है कि कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर के घर दावत में पाकिस्तान के साथ गुजरात चुनाव पर बातचीत हुई थी. बता दें कि इसस पहले एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान भी गुजरात में बीजेपी को हारते हुए देखना चाहता है. पाकिस्तान चाहता है कि कांग्रेसी सांसद अहमद पटेल गुजरात के सीएम बनें. पीएम मोदी ने दावा किया था कि इसी मुद्दे को लेकर अय्यर के घर बैठक हुई थी.
पीएम मोदी के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व सेना प्रमुख दीपक कपूर ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ‘मैं उस बैठक में मौजूद था. बैठक में सिर्फ भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत हुई थी और किसी मुद्दे पर नहीं.’ कपूर के इस बयान के बाद यह साफ है कि अय्यर के घर पर मीटिंग हुई थी, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने ऐसी किसी भी मीटिंग से इनकार कर चुके हैं.
बता दें कि मणिशंकर अय्यर के घर आयोजित डिनर मीटिंग में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी भी शामिल हुए थे. कसूरी ‘भारत-पाक मौजूदा संबंध’ विषय पर आयोजित एक गोष्ठी में भी हिस्सा लेने आए थे. इस मीटिंग में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, पूर्व सेनाध्यक्ष दीपक कपूर, पूर्व राजनयिक सलमान हैदर, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल और के. शंकर बाजपेयी मौजूद थे.
राहुल गांधी का PM मोदी पर 14वां वार, ऊना की घटना और दलितों पर अत्याचार को लेकर पूछे सवाल
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…