नई दिल्लीः इमरजेंसी के दौरान पूर्व सरसंघचालक बाला साहब देवरस इमरजेंसी के समर्थन में थे. वह इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मिलना चाहते थे. यहां तक कि इलेक्शन में कांग्रेस को समर्थन भी दिया था. ऐसा दावा तीन साल पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के चीफ रहे टी.वी. राजेश्वर ने इंडिया टुडे के शो ‘टू द प्वॉइंट’ के लिए करण थापर को दिया था. दरअसल टी.वी. राजेश्वर ने इमरजेंसी के दिनों को लेकर एक किताब लिखी थी, ‘द क्रूशियल ईयर्स’. उसी किताब को लेकर करण थापर ने ये इंटरव्यू किया था.
इस किताब में भी ये दावा किया गया है कि बाला साहब देवरस इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी के कई प्रावधानों के समर्थन में थे और इसीलिए इंदिरा गांधी से मिलना चाहते थे. इतना ही नहीं, वो संजय गांधी से भी मिलना चाहते थे लेकिन दोनों ने ही इस डर से उनसे मिलने की सहमति नहीं दी कि इससे पॉलिटिकल मैसेज गलत रूप में जाएगा. दरअसल इमरजेंसी के दिनों में संजय गांधी ने बड़े जोर-शोर से जबरन नसबंदी कार्यक्रम चलाया था, वो भी खास तौर पर मुस्लिम इलाकों में.
टी.वी. राजेश्वर आईबी चीफ के पद से रिटायरमेंट लेने के बाद सिक्किम और उत्तर प्रदेश के गर्वनर भी रहे. वो इंदिरा गांधी के काफी करीबी अधिकारियों में गिने जाते थे. हालांकि वो इमरजेंसी के दिनों में आईबी के डिप्टी चीफ थे, जो बाद आईबी के चीफ बना दिए गए. टी.वी. राजेश्वर ने ये भी बताया कि कैसे इंदिरा गांधी 6 महीने बाद ही इमरजेंसी को खत्म करना चाहती थीं लेकिन संजय गांधी ने ऐसा होने नहीं दिया.
टी.वी. राजेश्वर ने अपनी किताब में ये बताया है कि कैसे सिद्धार्थ शंकर रे ने इमरजेंसी लगवाने में अहम भूमिका निभाई और कैसे इंदिरा गांधी को अंदाजा ही नहीं था कि इमरजेंसी के क्या परिणाम होंगे. कुछ मामलों में संजय गांधी की जिद भी हावी रही. उनका दावा था कि संघ प्रमुख मां बेटे से इसलिए भी मिलना चाहते थे कि वो अगले इलेक्शन में उनको संघ के समर्थन की बात कर सकें.
इमरजेंसी के 43 साल, जानिए आपातकाल की यह 3 दिलचस्प कहानियां
VIDEO: इमरजेंसी में इस हीरोइन की मां का था जलवा, करवाई हजारों मुसलमानों की जबरन नसबंदी
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…