वडोदरा. गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियां ज़ोरों पर हैं, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसी बीच गुजरात से एक बड़ी खबर आ रही है, खबर है कि गुजरात में पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला शनिवार को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुजरात की राजनीति के सोशल इंजीनियर माने जाने वाले वाघेला के कल कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की संभावनाएं हैं. बता दें दो हफ्ते पहले ही शंकरसिंह वाघेला के बेटे महेंद्रसिंह वाघेला कांग्रेस में शामिल हुए हैं. दो बार कांग्रेस विधायक रहने वाले महेंद्रसिंह वाघेला 5 साल बाद कांग्रेस में शामिल हुए हैं, दरअसल उन्होंने साल 2017 में कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था.
शंकरसिंह वाघेला 1996 में गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में वह कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, मनमोहन सिंह कैबिनेट में वाघेला कपड़ा मंत्री रहे थे. इसके अलावा वाघेला विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वाघेला ने अपनी पार्टी भी बनाई थी, वहीं हाल ही में वाघेला ने प्रजा शक्ति डेमोक्रेटिक पार्टी नाम से नई पार्टी का गठन किया था. गुजरात चुनाव के पहले हलचल तेज़ है कि एक बार फिर शंकरसिंह वाघेला कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आज 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए हार्दिक पटेल, क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा का नाम भी शामिल है। बता दें कि पहली लिस्ट में 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके साथ ही जामनगर उत्तर से रीवाबा जडेजा को टिकट दिया गया है। वहीं, हार्दिक पटेल को जामनगर नॉर्थ से उम्मीदवार बनाया गया है।
गुजरात चुनाव: धर्मसंकट में क्रिकेटर जडेजा! BJP उम्मीदवार पत्नी के खिलाफ उतरी कांग्रेसी बहन
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…