नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने शनिवार (10 अगस्त) की रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. नटवर लंबे समय से बीमार थे. कुछ हफ्तों पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार कल यानी 12 अगस्त को लोधी रोड पर स्थित श्मशान […]
नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने शनिवार (10 अगस्त) की रात गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. नटवर लंबे समय से बीमार थे. कुछ हफ्तों पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अंतिम संस्कार कल यानी 12 अगस्त को लोधी रोड पर स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा.
बता दें कि नटवर सिंह 2004-05 के दौरान मनमोहन सिंह सरकार में भारत के विदेश मंत्री थे. इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी काम किया है. नटवर साल 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से भी जुड़े रहे थे.
नटवर सिंह साल 1953 में भारतीय विदेश सेवा (IFS) में शामिल हुए थे. इस दौरान बतौर राजनयिक उनका करियर 31 साल लंबा रहा. नटवर पाकिस्तान, अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत रहे. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विशेष सहायक के रूप में भी काम किया है.