नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकिंग के कर्ज की समस्या को लेकर यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस से शासनकाल में नामदारों के फोन पर लोगों के कर्ज दिए गए. जिस पर एक के बाद एक ट्वीट कर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने उन पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को ये बताना चाहिए कि उनके समय में दिए गए कितने कर्ज डूब गए. उन्होंने कहा कि 2014 के बाद कितना लोन दिया गया और उनमें से कितनी राशि डूब गई यानी एनपीए हो गई ये सवाल कई बार संसद में पूछा गया लेकिन मोदी सरकार ने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
आपको बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने डाक विभाग के भुगतान बैंक के उद्घाटन के दौरान कहा था कि चार-पांच साल पहले बैंकों की अधिकांश पूंजी केवल एक परिवार के करीबी धनी लोगों को दी जाती रही. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था कि नामदारों द्वारा किए गए फोन कॉल पर कर्ज दिए गए. उन्होंने कहा कि अच्छी तरह जानते हुए भी कर्ज का पैसा वापस नहीं आएगा, बैंकों ने कुछ लोगों को एक परिवार के आदेश पर कर्ज दिया. साथ ही पीएम मोदी ने पिछली सरकार पर एनपीए से जुड़ी जानकरी छिपाने का आरोप लगाया था.
जिस पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पीएम पर जोरदार पलटवार किया. उन्होंने ऐसे लोगों को दिए कर्ज की सूची मांगी. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम बताएं ऐसे कितने कर्ज एनडीए शासन में रिन्यू किए गए. बता दें कि पीएम मोदी ने बैंक कर्ज के लेकर कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा था.
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…