नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन इन दिनों भारत दौरे पर हैं. पीटरसन ने गुरुवार यानी 2 मार्च को केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान केविन पीटरसन ने अमित शाह से कई मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद केविन पीटरसन ने अपने ट्वीटर अंकाउंट से दो फोटो शेयर किए. इस फोटो में दोनों एक-दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. अपने ट्वीटर पर पीटरसन ने लिखा की इतने शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद अमित शाह. आगे पीटरसन ने लिखा की आप बहुत दयालु और बहुत ही प्रेरक व्यक्ति हैं.
केविन पीटरसन ने भारत की मेहमाननवाजी को लेकर भी अपने ट्वीटर पर पोस्ट शेयर किया. भारत की मेहमाननवाजी को लेकर लिखा की भारत आने के लिए मैं हमेशा उत्साहित रहता हूं. दिल्ली में अभी हमको कुछ दिन रहना है, विश्व के मेरे पसंदीदा शहरों में से दिल्ली एक है. पीटरसन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है और हिंदी में भी पोस्ट करते हैं. इससे पहले भी कई बार हिंदी में पोस्ट कर चुके है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार (2 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात के लिए सीएम मान दोपहर करीब 3:50 बजे शाह के आवास पहुंचे। गृह मंत्री और सीएम मान में करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. इस दौरान सीएम भगवंत मान ने गृह मंत्री के सामने पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन और ड्रग तस्करी समेत कई मुद्दों को रखा।
पंजाब से सटी बॉर्डर सिक्योरिटी को और मज़बूत करने के लिए भी दोनों नेताओं के बीच केंद्र और राज्य के समन्वय पर बातचीत हुई. इस दौरान गृह मंत्री से सीएम ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा ड्रग माफ़ियाओ को संरक्षण दिया जा रहा है. इसके अलावा पिछले दिनों पंजाब की सीमा में पकड़े गए गैंगस्टर्स पर भी चर्चा की गई. जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ में सीएम ने पंजाब कैडर के SSP की जल्द तैनाती को लेकर भी गृह मंत्री से अनुरोध किया है. इसके साथ ही उन्होंने गृह मंत्री के सामने रुके हुए ग्रामीण विकास फंड का मसला भी रखा. बता दें, इस मुलाकात के बाद सीएम भगवंत मान मीडिया से बातचीत किए बिना ही रवाना हो गए.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…