पटनाः चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत के राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को दोषी करार दिए जाने पर उनके पुत्र और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर विरोधियों को लगता है कि लालू जी के जेल जाने के बाद वह खत्म हो गए हैं तो वह बिल्कुल गलत हैं. बिहार के लोगों में गुस्सा हैं वह इसका जवाब भी देंगे. उन्होंने कहा कि अगर हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ होता तो लालू जी भारतीय जनता पार्टी के लिए हरिश्चंद्र होते.
बता दें कि शनिवार को रांची में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिया था वहीं चारा घोटाले के दूसरे आरोपी जगन्नाथ मिश्र को आरोपमुक्त कर बरी कर दिया था. लालू को दोषी करार दिए जाने के बाद उन्हें रांची की बिरसा मुंडा जेल में भेज दिया गया है. हालांकि उनकी सजा का एलान 3 जनवरी को किया जाएगा. सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले के बाद लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे.
चारा घोटाले में लालू दोषी करार होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने एक के बाद एक ट्वीट कर इसका जिम्मेदार बीजेपी को बताया था. उन्होंने कहा था कि सामाजिक न्याय के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी. यही नहीं, उन्होंने नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर की सच के लिए लड़ाई का भी उदाहरण दिया था. उन्होंने कहा था कि सामंतीवादी ताकतों, जानता हूं, लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है. इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे.
यह भी पढ़ें- चारा घोटाले के दोषी लालू यादव को पहले दिन जेल में मिला ये खाना, राबड़ी देवी ने जताई लालू की तबीयत की चिंता
चारा घोटाला: लालू यादव दोषी- सीधे जाएंगे जेल, 3 जनवरी को सजा का ऐलान, जगन्नाथ मिश्रा बरी
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…