Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल जल्द छोड़ेंगे CM आवास, जानें कहां होगा नया आशियाना?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल जल्द छोड़ेंगे CM आवास, जानें कहां होगा नया आशियाना?

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने (17 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वह जल्द ही सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास जल्द खाली कर देंगे. नए आवास की तलाश सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के लिए नई दिल्ली इलाके में नए आवास […]

Advertisement
  • September 28, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने (17 सितंबर) को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब वह जल्द ही सिविल लाइंस में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास जल्द खाली कर देंगे.

नए आवास की तलाश

सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल के लिए नई दिल्ली इलाके में नए आवास की तलाश की जा रही है, जो उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि वह श्राद्ध पक्ष की समाप्ति और नवरात्रि की शुरुआत के बाद दिल्ली सीएम आवास छोड़ देंगे. दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने और दूसरी बार मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद केजरीवाल 2015 से मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास में रह रहे हैं.

जंतर-मंतर पर किया था ऐलान

जंतर-मंतर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा था कि 10 से अधिक समय तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहने के बावजूद उन्होंने अभी तक शहर में अपना घर नहीं खरीदा है. उन्होंने कहा था, ”कुछ दिनों में मैं CM बंगला छोड़ दूंगा. आज CM बनने के 10 साल बाद भी मेरे पास दिल्ली में घर तक नहीं है. कई लोग मुझसे कहते हैं कि आप कैसे आदमी हैं, आप 10 साल तक CM रहे, आप 10 साल में 10 बंगले बना सकते थे. मैंने पूरे10 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं कमाया, सिर्फ आपका प्यार और आशीर्वाद कमाया है. ‘इसी प्यार का नतीजा है कि आज जब मैं सरकारी आवास छोड़ रहा हूं तो दिल्ली में कई लोग मुझे बिना किराए के अपने घर दे रहे हैं. पितृ पक्ष खत्म होने और नवरात्रि शुरू होने के बाद मैं सीएम आवास छोड़कर आपलोगों में से किसी के घर आ जाऊंगा और आपके साथ रहना शुरू कर दूंगा।’

पहले गाजियाबाद में रहते थे केजरीवाल

बता दें कि दिसंबर 2013 में पहली बार दिल्ली के CM बनने से पहले अरविन्द केजरीवाल गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में रहते थे. मुख्यमंत्री के तौर पर वे मध्य दिल्ली के तिलक लेन स्थित घर में रहे. फरवरी 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के भारी बहुमत के साथ सत्ता में आने के बाद, वह उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में चले गए।

Also read…

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

 

Advertisement