नई दिल्लीः Shahid Afridi Video on Kashmir: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर बयानबाजी की है लेकिन इस बार उन्होंने कश्मीर की मांग को लेकर नहीं बल्कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की किरकिरी कराने वाला बयान दिया है. महज 32 सेकेंड के इस वीडियो में शाहिद अफरीदी किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. वह कहते हैं कि कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है. पाकिस्तान को कश्मीर नहीं चाहिए. पाकिस्तान से अपने 4 सूबे ही नहीं संभल रहे हैं.
मीडिया के सामने शाहिद अफरीदी कहते हैं, ‘कश्मीर कोई मुद्दा नहीं है. मैं कहता हूं कि चलो पाकिस्तान को नहीं चाहिए कश्मीर. इंडिया को भी न दो. कश्मीर अपना एक मुल्क बने. कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे. इंसान जो मर रहे हैं वह तो न हो यार. नहीं चाहिए पाकिस्तान को कश्मीर. पाकिस्तान से ये 4 सूबे नहीं संभल रहे. आप इंडिया को भी नहीं दो. पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए. कश्मीर को अपनी तरह से रहने दो. इंसानियत बड़ी चीज है. जो वहां लोग मर रहे हैं, तकलीफ होती है. कहीं पर कोई इंसान मरता है चाहे वो किसी भी मजहब का हो तकलीफ होती है.’
गौरतलब है कि इससे पहले भी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी कश्मीर को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. साल 2017 में उन्होंने कहा था कि कश्मीर धरती का स्वर्ग है और हम मासूमों की आवाजों को अनदेखा नहीं कर सकते. पिछले कई दशकों से कश्मीर क्रूरता का शिकार हो रहा है. अब समय आ गया है कि इस मसले को सुलझा लिया जाए जिससे कई जिंदगियां बच जाएं. इसी साल अप्रैल में भारतीय सेना ने घाटी में 13 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए आतंकियों से हमदर्दी जताते हुए उन्होंने ट्वीट किया था, जिसके बाद वह भारतीयों के रडार पर आ गए थे.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…