नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता को बुखार था जिसके बाद उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी […]
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया की आज अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता को बुखार था जिसके बाद उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल की ओर से कहा गया है कि फिलहाल सोनिया गांधी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके मेडिकल टेस्ट करवाए गए हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
UPA chairperson Sonia Gandhi was admitted to Delhi's Sir Gangaram Hospital due to fever on 2nd March, says the hospital.
She is undergoing observation and investigations and her condition is stable: Dr DS Rana, Chairman, Sir Ganga Ram Hospital pic.twitter.com/qx7eimSPN6
— ANI (@ANI) March 3, 2023
चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. अरूप बासु की निगरानी में सोनिया गांधी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर नहीं है और उन्हें केवल सांस लेने में तकलीफ हुई है. कुछ समय से उन्हें इस तरह की शिकायत थी जिसकी वजह से उन्हें अक्सर निबुलाइज़ भी कराया जाता है. अब इसी कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. . सर गंगाराम अस्पताल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. डीएस राणा ने बताया है कि सोनिया गांधी की हेल्थ रिपोर्ट नॉर्मल आई है.
गौरतलब है कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी फेफड़ों से संबंधित समस्या का सामना कर रही हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है जिसके चलते उन्हें 4 जनवरी को भी सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती करावाया गया था. उस समय वह अपने रूटीन चेकअप के लिए भर्ती हुई थीं. बताया जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद उन्हें इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ा. उन्हें 10 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते सोनिया गांधी अपना समय सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं बिता पाती हैं. हालांकि वह पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों में जरूर मौजूद रहती हैं. इसी कड़ी में उन्हें छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में देखा गया था. इस दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी कार्यक्रम में शामिल हुए यहां सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया था.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद